हरियाणा रोडवेज बस और एक कार की टक्कर में पांच लोगों की मौत

हरियाणा के रेवाड़ी जिले से बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, हरियाणा के रेवाड़ी जिले में बुधवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस सड़क हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
बस और एक कार की टक्कर में पांच लोगों की मौत
बस और एक कार की टक्कर में पांच लोगों की मौतRE

हाइलाइट्स-

  • हरियाणा के रेवाड़ी जिले से बड़ी खबर सामने आई है।

  • हरियाणा के रेवाड़ी जिले में बुधवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।

  • हादसे में एक कार की टक्कर में पांच लोगों की मौत।

रेवाड़ी, हरियाणा। हरियाणा के रेवाड़ी जिले से बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, हरियाणा के रेवाड़ी जिले में बुधवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस सड़क हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। रेवाड़ी-महेंद्रगढ़ रोड पर गांव सीहा के पास रोडवेज बस और कार की टक्कर हो गई। टक्कर इतने जोरदार थी कि, कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में गांव चांगरोड के रहने वाले पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा रेवाड़ी-महेंद्रगढ़ रोड पर सीहा गांव के पास हुआ है। इस हादसे में जान गंवाने वाले एक विवाह समारोह से लौटकर अपने गांव वापस जा रहे थे। जब बलेनो कार और बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे के बाद घायलों को एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिया है।

बता दें कि, हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और लंबा जाम लग गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मरने वाले पांचों लोग चरखी-दादरी जिले के रहने वाले थे। यह सभी रेवाड़ी जिले में धारूहेड़ा कस्बा के पास ततारपुर गांव में शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। शादी समारोह से आज सुबह बलेनो कार में सवार होकर ये वापस चरखी-दादरी जा रहे थे। मृतकों के शवों को अभी अस्पताल में रखा गया है। पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com