हरियाणा के वरिष्ठ पुलिसकर्मी का तबादला
हरियाणा के वरिष्ठ पुलिसकर्मी का तबादलाRaj Express

हरियाणा के वरिष्ठ पुलिसकर्मी का तबादला, नूंह सांप्रदायिक झड़प के बाद से एक्शन जारी

हरियाणा में नूंह सांप्रदायिक झड़प के दौरान छुट्टी पर रहने वाले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला का तबादला कर उन्हें भिवानी का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया।

हाइलाइट्स :

  • नूंह जिले के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला का तबादला

  • वरुण सिंगला को भिवानी का पुलिस अध्यक्ष नियुक्त किया

  • नरेंद्र बिजारणिया को नूंह जिले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का पद सौंपा

नूंह जिले के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला का तबादला

वरुण सिंगला को भिवानी का पुलिस अध्यक्ष नियुक्त किया

हरियाणा, भारत। हरियाणा के नूंह में भड़की हिंसा के बाद से एक्शन का दौर जारी है, इस बीच अब यह खबर सामने आई है कि, हरियाणा के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का तबादला कर दिया गया है। अधिकारियों के हवाले से आज शुक्रवार को यह जानकारी मिली जिसमें बताया गया कि, नूंह जिले के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला का तबादला कर दिया गया है, सांप्रदायिक हिंसा के दौरान वह अवकाश पर थे।

सिंगला को भिवानी का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया :

हरियाणा के नूंह में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वरुण सिंगला का तबादला कर उन्हें भिवानी का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। तो वहीं, आईपीएस अधिकारी नरेंद्र बिजारणिया, जो हिंसा शुरू होने के बाद से कार्यवाहक एसपी थे, उन्हें नूंह जिले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का पद सौंपा गया है। इस बारे में जारी किए गए आदेश के अनुसार, नरेंद्र बिजारणिया, एसपी, भिवानी, जो नूंह और आसपास के इलाकों में कानून और व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने में सहायता करने के लिए अपने वर्तमान कर्तव्यों के अलावा अतिरिक्त डीजीपी (कानून और व्यवस्था) के ओएसडी के रूप में भी काम कर रहे थे, को स्थानांतरित कर दिया गया है।

बता दें कि, नूंह में शोभा यात्रा के दौरान हिंसक चरक की वारदात हुई थी, इस दौरान दो समूह के बीच पथराव में दो होम गार्ड और एक मौलवी समेत छह लोगों की मौत हो गई है। हिंसा के दौरान भीड़ ने जमकर उत्पात मचाया और विभिन्न दुकानों और प्रतिष्ठानों को जला दिया था, जिससे भारी नुकसान हुआ। हिंसा में विभिन्न पुलिस कारों और निजी वाहनों को भी आग लगा दी गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com