सहस्त्रधारा में पहाड़ी से टूटकर आए मलबे से भारी नुकसान
सहस्त्रधारा में पहाड़ी से टूटकर आए मलबे से भारी नुकसानSocial Media

उत्‍तराखंड में आसमानी आफत- सहस्त्रधारा में पहाड़ी से टूटकर आए मलबे से भारी नुकसान

उत्तराखंड में बीते दिन दिनभर बारिश हुई,इसके कारण सहस्रधारा के पास ब्रह्मपुरी क्षेत्र में रात के समय पहाड़ी से टूट कर मलबा सड़क पर आया, जिससे भारी नुकसान हुआ।

उत्तराखंड, भारत। बारिश के मौसम में प्राकृतिक आपदाओं से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई राज्‍यों में आसमानी आफत जमकर कहर बरपा रही हैै, इसी तरह उत्तराखंड राज्‍य से यह खबर सामने आ रही है कि, यहां पहाड़ों के साथ ही मैदानी इलाकों में भारी बारिश से नुकसान हो रहा है।यहां पहाड़ी टूट कर उसका मलबा रास्ते को अवरोधित कर रहा है, जिससे रेस्क्यू का सिलसिला जारी है।

ब्रह्मपुरी सहस्त्रधारा क्षेत्र में पहाड़ी से टूट कर आया मलबा :

बताया जा रहा है कि, उत्तराखंड में बीते दिन बुधवार को दिनभर बारिश हुई और इसके कारण सहस्रधारा के पास ब्रह्मपुरी क्षेत्र में रात के समय पहाड़ी से टूटकर मलबा सड़क पर आ गया, जिससे भारी नुकसान हुआ। इस दौरान सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर एसडीआरएफ, फायर सर्विस व 108 को बुलाया और रेस्क्यू के लिए पहुंची, मलबे में फंसे लोगों, पशुओं और गाड़ीयों को बचाने के लिए बचाव कार्य शुरू किया। इस बारे में पुलिस की और से मिली जानकारी के अनुसार, रात में ब्रह्मपुरी सहस्त्रधारा इलाके में तेज बारिश के कारण मलबा आने की सूचना प्राप्त हुई और मलबे में एक महिला व पशु के भी फंसे होने की जानकारी मिली है।

भूस्खलन से हड़कंप :

तो वहीं, सहस्रधारा क्षेत्र में भारी वर्षा के चलते भूस्खलन की घटना से भी हड़कंप मचा, पहाड़ी के मलबे की वजह से तीन मकान क्षतिग्रस्‍त हुए। जबकि, चार मवेशी दबकर मर गए। एक आटो भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सहस्रधारा रोड पर कई स्थानों पर भारी वर्षा के कारण पानी बहने लगा और वाहनों की आवाजाही में रुकावट हुई।

क्षेत्रवासी अनु पयाल ने बताया कि, ''सुरकंडा माता मंदिर के पास पहाड़ी दरकने की आवाज से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। शाम का समय होने के कारण सभी लोग बाहर खुले में आ गए। हालांकि, घर और उसके साथ अंदर का सारा सामान मलबे की चपेट में आ गया।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co