राजस्थान में भारी से अति भारी बारिश ने मचाई आफत
राजस्थान में भारी से अति भारी बारिश ने मचाई आफतSocial Media

राजस्थान में भारी से अति भारी बारिश ने मचाई आफत, कई शहर हुए जलमग्न

राजस्थान में झमाझम बारिश का सिलसिला लगातार जारी है, जिसके चलते राज्य के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। इन जिलों में आज भारी बारिश हुई।

राजस्थान, भारत। मानसून के मौसम में बरसाती आफत से गुजरात और महाराष्ट्र में भारी तबाही मची हुई है, भारी बारिश से लोगों की जान जा रही है। तो वहीं कई लोग भारी बारिश की आफत से काफी परेशानी का सामना कर रहे हैं इस बीच राजस्थान से खबर सामने आ रही है कि, यहां भारी बारिश कहर बरपा रही है।

बाढ़ जैसे बने हालात, स्कूलों में छुट्टी :

बताया जा रहा है कि, राजस्थान राज्य में झमाझम बारिश का सिलसिला लगातार जारी है जिसके चलते राज्य के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। इसके बावजूद भी ऐसी खबरें सुनने को मिल रही है कि, अभी बरसात का सिलसिला थमेगा नहीं। भारी बारिश के चलते राजस्थान के जोधपुर, भीलवाड़ा, पाली, चित्तौड़गढ़ में हाल बेहाल है और जोधपुर जलमग्न है। बाढ़ जैसे हालात के चलते स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है।

इस बारे में मौसम विभाग के पूर्वानुमान (IMD Forecast) के मुताबिक, राजस्थान में बारिश का दौर मंगलवार से अगले 48 घंटों तक जारी रहेगा। आज सुबह से हो रही बारिश में बीते 24 घंटों में भीलवाड़ा में रिकॉर्ड तोड़ 200 मिलीमीटर से भी ज्यादा दर्ज हुआ है। इसके अलावा जोधपुर और कोटा में बाढ़ के हालात बने हुये हैं। इस दौरान मौसम विभाग का कहना है कि, 28 जुलाई के बाद बारिश की गतिविधियों में कमी आयेगी।

इन जिलों में भारी से अति भारी बारिश :

इतना ही नहीं मौसम विभाग के हवाले से यह जानकारी भी सामने आ रही है कि आज सुबह 8:30 बजे से राज्य के इन जिलों में भारी से अति भारी बारिश हुई है। यह है जिलों के नाम- भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जयपुर, अजमेर, सवाई माधोपुर, राजसमंद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, कोटा, सिरोही, जोधपुर, पाली, नागौर और जालोर जिला।

इसके अलावा मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि, ''पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक 205 एमएम बारिश भीलवाड़ा शहर में दर्ज की गई है। वहां भारी से भारी बारिश का आंकड़ा दर्ज किया गया है, जबकि पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर तहसील में 175 एमएम बारिश हुई है। इसके अलावा चित्तौड़गढ़ में 180 एमएम, भैंसरोड़गढ़ में 130, गंगरार में 120, कोटड़ी में 108, बेंगू में 105, भोपालसागर में 101, कपासन में 98, मौजमाबाद में 97, सरवाड़ में 86 और नाथद्वारा में 58 एमएम बारिश दर्ज की गई है. इनके अलावा करीब एक दर्जन इलाकों में 20 से लेकर 70 मिलीमीटर तक बारिश दर्ज हुई है।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com