भारत-चीन के लद्दाख मुद्दे व LAC हालातों पर PMO में हाई लेवल मीटिंग

लद्दाख मामले पर भारत-चीन में टकराव व तनाव जैसे हालातों के बीच दिल्ली में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में हाई लेवल मीटिंग बुलाई, जिसमें रक्षा मंत्री के अलावा तीनों सेनाओं के प्रमुख ने हिस्सा लिया है।
भारत-चीन के लद्दाख मुद्दे व LAC हालातों पर PMO में हाई लेवल मीटिंग
भारत-चीन के लद्दाख मुद्दे व LAC हालातों पर PMO में हाई लेवल मीटिंगSocial Media

राज एक्‍सप्रेस। विश्‍वभर में कोरोना वायरस की महामारी के संकट के दौर में लद्दाख के इलाके में भारत और चीनी सैनिकों के बीच तनातनी जारी है और खबर सामने आई है कि, भारत और चीन दोनों देशों के सैनिकों आमने-सामने हैं, अपने-अपने मोर्चे पर जमकर डटी हुई है। वहीं, हाल में ये बड़ी खबर भी सामने आ रही है कि, लद्दाख मुद्दे पर दोनों देशों में टकराव व तनाव जैसे हालातों के बीच दिल्ली में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में हाई लेवल मीटिंग बुलाई गई है।

LAC हालातों पर चर्चा :

बताया जा रहा है कि, प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में आज मंगलवार शाम को हो रही हाई लेवल मीटिंग में चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर क्या हालात हैं, इसको लेकर चर्चा चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली इस हाई लेवल मीटिंग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुख ने हिस्सा लिया है।

भारत-चीन सैनिकों में तनाव बढ़ने की आशंका :

पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास कई क्षेत्रों में तनाव की स्थिति बरकरार है। दोनों देशों सैनिकों के बीच तनाव कम होता बिल्‍कुल नजर नहीं आ रहा है और वर्ष 2017 के डोकलाम विवाद के बाद ऐसे युद्ध जैसे हालात व हलचल मची है। दरअसल, भारत-चीन की सीमा पर गंभीर तनाव की स्थिति तब पैदा हुई, जब लद्दाख में गलवा फ्लैशपॉइंट के पास चीन ने तंबू गाड़कर अपने सैनिकों को तैनात किया है। इसके बाद भारत ने भी लद्दाख में अपनी अतिरिक्‍त फोर्स को वहां भेजी दी और अब LAC पर भारत-चीन सैनिकों में तनाव बढ़ने की आशंका है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co