शिमला के चैड़ा मैदान में अनशन पर बैठे JOA आईटी अभ्यर्थी की बिगड़ी तबीयत

क्रमिक अनशन पर बैठे JOA (आईटी) अभ्यर्थी सरकार से रुके भर्ती परिणाम को जल्द घोषित करने की मांग कर रहे हैं।
अनशन पर बैठे JOA आईटी अभ्यर्थी
अनशन पर बैठे JOA आईटी अभ्यर्थीRaj Express

हाइलाइट्स :

  • भूख हड़ताल पर बैठे अभ्यर्थी को आईजीएमसी पहुंचाया गया।

  • अभ्यर्थी बारी-बारी से 24 घंटे के क्रमिक अनशन पर बैठ रहे।

  • सरकार हड़ताल पर बैठे अभ्यर्थियों से नहीं कर रही बात ।

शिमला, हिमाचल प्रदेश। शिमला के चैड़ा मैदान में जेओए (आईटी) भर्ती परीक्षा का परिणाम जल्द निकालने की मांग को लेकर जारी भूख हड़ताल पर बैठे एक अभ्यर्थी की रविवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। उसे 108 एंबुलेंस से आईजीएमसी पहुंचाया गया। वहां उसका उपचार चल रहा है।

क्रमिक अनशन पर बैठे जेओए (आईटी) अभ्यर्थी सरकार से रुके भर्ती परिणाम को जल्द घोषित करने की मांग कर रहे हैं। इन अभ्यर्थियों ने दो टूक कहा कि जब तक सरकार उनकी मांग को नहीं मानती, उनका आंदोलन जारी रहेगा। भर्ती के परिणाम के कारण उनका भविष्य दांव पर लगा हुआ है।, मगर सरकार उनकी इस मांग को पूरा नहीं कर रही है। यहां तक कि उनसे बात तक नहीं की जा रही है।

अभ्यर्थी बारी-बारी से 24 घंटे के क्रमिक अनशन पर बैठ रहे हैं। उधर, अभ्यर्थी सौरव ने कहा कि बीमार हुए रामपुर के सुकेश का आईजीएमसी अस्पताल की इमरजेंसी में उपचार चल रहा है। उसे बुखार के साथ कमजोरी आई है। उधर, सुकेश के माता-पिता ने कहा कि उनके बच्चे बीमार हो रहे हैं और सरकार उनकी मांग की तरफ ध्यान नहीं दे रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com