जेपी नड्डा भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे दौरा
जेपी नड्डा भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे दौराRaj Express

Himachal Pradesh : जेपी नड्डा भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे दौरा, पीड़ित परिवारों से मिलेगें

शिमला, हिमाचल प्रदेश : जगत प्रकाश नड्डा रविवार को भारी बारिश, बाढ़ एवं भूस्खलन के कारण हिमाचल प्रदेश में हुए भारी नुकसान का जायजा लेने के लिए प्रदेश के प्रवास पर रहेंगे।

हाइलाइट्स :

  • जगत प्रकाश नड्डा रविवार को हिमाचल प्रदेश के प्रवास पर रहेंगे।

  • वह वहां हुए भारी नुकसान का जायजा लेंगे।

  • भारी बारिश के कारण हुए ध्वस्त प्राचीन शिव मंदिर स्थल का अवलोकन करने भी जाएंगे।

शिमला, हिमाचल प्रदेश। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा रविवार को भारी बारिश, बाढ़ एवं भूस्खलन के कारण हिमाचल प्रदेश में हुए भारी नुकसान का जायजा लेने के लिए प्रदेश के प्रवास पर रहेंगे।

यह जानकारी भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने शनिवार को यहां दी। उन्होंने कहा कि वह इस प्राकृतिक त्रासदी में दिवंगत लोगों के परिवारजनों के साथ मुलाकात भी करेंगे। वह समरहिल, शिमला में भारी बारिश के कारण हुए ध्वस्त प्राचीन शिव मंदिर स्थल का अवलोकन करने भी जायेंगे और शिमला एवं बिलासपुर में स्थानीय प्रशासन के साथ राहत, बचाव एवं पुनर्वास कार्यों पर चर्चा भी करेंगे।

राजीव बिंदल ने बताया की जगत प्रकाश नड्डा कल प्रातः 09ः00 बजे पांवटा साहिब (सिरमौर) पहुंचेंगे। इसके पश्चात वे सड़क मार्ग द्वारा प्रातः 09ः35 बजे गाँव सिरमौरी ताल एवं कच्ची ढांग पहुंचेंगे जहां वे सिरमौरी ताल क्षेत्र में बादल फटने से उत्पन्न हुई स्थिति का जायजा लेंगे तथा इस हादसे में दिवंगत पांच सदस्यों के परिवारजनों से मुलाकात भी करेंगे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्वाह्न 11ः20 बजे शिमला के शिवबावडी, समरहिल पहुंचेंगे जहां वे भारी बारिश से तबाह हुए प्राचीन शिव मंदिर स्थल का जायजा लेंगे। गौरतलब है कि इस हादसे में अब तक 16 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं। राहत और बचाव कार्य अब तक चल रहा है। इसके पश्चात् वह कृष्णानगर क्षेत्र में क्षतिग्रस्त हुए मकानों का अवलोकन शिमला बाईपास से करेंगे।

जगत प्रकाश नड्डा अपराह्न 01:00 बजे शिमला के होटल पीटरहॉफ में राहत एवं बचाव कार्यों को लेकर स्थानीय प्रशासन के साथ चर्चा करेंगे। अपराह्न 3:15 भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्किट हाउस, बिलासपुर पहुंचेंगे। वे यहाँ भारी बारिश, बाढ़ एवं भूस्खलन के कारण हुए जान-माल के नुकसान से पीड़ित शोक संतप्त परिवारों के साथ मुलाकात करेंगे और स्थानीय प्रशासन से राहत, बचाव एवं पुनर्वास कार्यक्रमों को लेकर चर्चा करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com