तेलंगाना में ट्रक-ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर में पांच की मौत
तेलंगाना में ट्रक-ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर में पांच की मौतSocial Media

तेलंगाना में भीषण सड़क हादसा: ट्रक-ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर में पांच की मौत, दस घायल

तेलंगाना में सूर्यापेट जिले के मुनागना मंडल केन्द्र के बाहरी इलाके में शनिवार देर रात एक ट्रैक्टर ट्रॉली की ट्रक से भीषण टक्कर हो गई, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई।

तेलंगाना, भारत। रोजाना किसी न किसी राज्य से हादसे की खबर सामने आती रहती है। ताजा मामला तेलंगाना (Telangana) से सामने आया है। खबर आई है कि, तेलंगाना में सूर्यापेट जिले के मुनागना मंडल केन्द्र के बाहरी इलाके में शनिवार देर रात एक ट्रैक्टर ट्रॉली ट्रक से टकरा गई। इस दौरान कई लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोग इस हादसे में घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार, तेलंगाना में सूर्यापेट जिले के मुनागना मंडल केन्द्र के बाहरी इलाके में शनिवार देर रात एक ट्रैक्टर ट्रॉली की ट्रक से भीषण टक्कर हो गई, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं, इस हादसे में कई लोग घायल हो गए। हादसे की खबर सामने आने के बाद यहां हड़कंप मच गया।

पुलिस ने इस हादसे को लेकर रविवार को बताया कि, मुनागना गांव के करीब 38 लोग पास की सागर नहर के बांए किनारे पर स्थित अयप्पा स्वामी मंदिर में महापड़ी पूजा में शामिल होकर ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर घर लौट रहे थे।

ट्रैक्टर ट्रॉली गलत रास्ते से आ रही थी यह विजयवाड़ा-हैदराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक से टकरा गयी। जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गयी और लोग उसके नीचे दब गए। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरु किया।

पुलिस ने बताया कि, तन्नीरु प्रमिला (35) प्रमिला (33) उदय लोकेश (8) नरगनी कोटैया (55) ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया जबकि गंडू ज्योति (38) की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। गंभीर रुप से घायलों को खम्मम और सूर्यापेट अस्पतालों में बेहतर इलाज के लिए स्थानातंरित किया गया। पुलिस ने बताया कि, ट्रक विजयवाड़ा से हैदराबाद जा रहा था।

तेलंगाना में ट्रक-ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर में पांच की मौत
अमेरिका के टेक्सास में एयर शो के दौरान 2 विमान क्रैश, उड़े परखच्चे
तेलंगाना में ट्रक-ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर में पांच की मौत
तमिलनाडु में बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात, चेतावनी के बाद वैगई बांध से छोड़ा गया अतिरिक्त पानी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com