कंगाल पाकिस्‍तान की परमाणु युद्ध की धमकी का भारत कैसे देगा जवाब

पाकिस्तान ने भारत को युद्ध और परमाणु हमले की धमकी दी हैं, जिससे पूरी दुनिया तबाह हो सकती हैं, हालांकि इसको लेकर भारतीय सेना सतर्क हो गई हैं, भारत-पाकिस्‍तान में तनातनी के हालात हैं।
पाकिस्‍तान ने दी परमाणु हमने की धमकी
पाकिस्‍तान ने दी परमाणु हमने की धमकी Priyanka Sahu- RE

राज एक्सप्रेस। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35A हटाए जाने के बाद पाकिस्तान में हर कदम पर बौखलाहट नजर आ रही है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश यात्रा के दौरान फ्रांस के बिआरित्ज में आयोजित जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल हुए। यहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और PM नरेंद्र मोदी गर्मजोशी के साथ मिले व दोनों नेताओं के बीच काफी गहरी दोस्ती की छाप देखने को मिली।

मोदी की ताली की गुंज पाक को चुभी :

प्रेस मीटिंग के दौरान डोनाल्ड ट्रंप PM मोदी के साथ मजाक करते नजर आए। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ''ये (PM मोदी) बहुत अच्छी अंग्रेजी बोलते हैं, लेकिन बात नहीं करना चाहते।" इस बात पर मोदी-ट्रंप दोनों जोर से खिलखिलाकर हंसे व एक-दूसरे का हाथ पकड़ा, इस दौरान PM मोदी ने हंसते हुए ट्रंप के हाथ पर जोर से ताली दी और ये ही गुंज पाकिस्तान के PM इमरान खान को चुभ गई।

मोदी-ट्रंप का वायरल वीडियो :

परमाणु हमले की गीदड़ भभकी पर उतरा पाक :

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बातचीत व ताली की गुंज के पाकिस्तान हिल गया, प्रधानमंत्री इमरान खान ने 27 अगस्त को राष्ट्र को संबोधित करते हुए अपना नया राग अपनाया, दरअसल पाकिस्‍तान ने भारत को परमाणु हमले की गीदड़ भभकी दी और कहा कि, ऐसे युद्ध का कोई नतीजा नहीं निकलेगा व दुनिया तबाह हो जाएगी।

इमरान खान ने ये भी कहा :

  • हम कश्मीर के लिए किसी भी हद जाएंगे।

  • भारत एक कदम बढ़ाएगा तो हम 2 बढ़ाएंगे।

  • कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर PM मोदी से बहुत बड़ी गलती हुई है।

  • अगर भारत-पाकिस्तान में युद्ध हुआ तो इसका प्रभाव विश्व स्तर पर होगा।

  • परमाणु युद्ध में कोई नहीं जीतता, बल्कि पूरे विश्व को इसका परिणाम भुगतना होगा।

युद्धाभ्‍यास पर भारतीय सेना सतर्क :

भारत के खिलाफ युद्ध व परमाणु हमले की धमकी के बाद भारतीय सेना भी पूरी तरह सतर्क हो गई हैं और इनके युद्धाभ्‍यास पर पैनी नजर बनाए हुए है। बताते चले कि, पाकिस्तान चीन के साथ हवाई युद्धाभ्‍यास कर रहा है।

क्या भारत-पाक में होगा परमाणु युद्ध :

देखा जाएं तो परमाणु बम की धमकी देना पाकिस्‍तान की आदत बन गई हैं और हर बार की तरह इस बार भी उसमें भारत को ये गीदड़ भभकी दी हैं। अब देखना ये है कि, पाकिस्‍तान हमेशा की तरह इस बार भी परमाणु हमले की धमकी दे रहा या ये युद्ध होगा ही, वैसे भारत भले ही परमाणु युद्ध की शुरुआत ना करे, लेकिन पाकिस्तान के बारे में कुछ कहना मुश्‍किल है, क्‍योंकि पाकिस्तानी सेना बौखलाहट में आकर कुछ भी कर सकती है।

परमाणु हमलेे का क्‍या होगा असर :

अगर पाकिस्तान ने भारत पर परमाणु हमला किया तो इसका खामियाजा उसे अपने देश को खोकर ही चुकाना पड़ेगा, इससे दोनों ही देशों को नुकसान होगा, साथ ही ये दुष्‍प्रभार भी देखने को मिलेंगे।

  • परमाणु हमलेे के कारण करीब 200 करोड़ लोग व 1/4 जनसंख्‍या खत्‍म हो जाएगी।

  • सूरज की रोशनी ठीक से धरती पर नहीं पहुंचेगी व एशिया कई सालों तक काले धुएं के आगोश में समा जाएगा।

  • धरती की आधी ओजोन लेयर खत्‍म हो जाएगी, जिससे पूरी दुनिया बीमारियों की चपेट में आ जाएगी।

  • जलवायु बदल जाएगी।

  • खेती चक्र नष्‍ट हो जाएंगा और 2 अरब लोगों के भूखे मरने की नौबत आ जाएगी।

युद्ध में मिसाइल अहम रोल :

अगर परमाणु हमला होता होता है, तो इसमें मिसाइलों का अहम रोल होगा, क्‍योंकि मिसाइल द्वारा ही दुश्मनो को तबाह किया जाता है। बताते चले कि, पाकिस्तान की सभी मिसाइलो को हफ्त और भारत की सभी मिसइलो को अग्नि व पृथ्वी के नाम से जाना जाता है। इसी के साथ हम ये तुलना भी कर लेते है कि, भारत-पाक के पास कितने- कितने परमाणु बम व हथियार है व किसमें कितना है दम, ये आप नीचे इस ग्राफिक्‍स में देखें।

भारत-पाक के पास कितने- कितने परमाणु बम व हथियार
भारत-पाक के पास कितने- कितने परमाणु बम व हथियारNeha Srivastava- RE

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com