शादी के लिए कैसे बुक होता है कोच? जानिए पूरा प्रोसेस
राज एक्सप्रेस। शादियों का सीजन शुरू होते ही घरों में कई तरह की तैयारियां शुरू हो जाती हैं। इन्हीं में से एक है मेहमानों के आने-जाने के लिए साधन की बुकिंग करना। इस बीच यह देखने को मिल रहा है कि इन दिनों ट्रेन की बुकिंग की तरफ लोगों की दिलचस्पी बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए भारतीय रेलवे के द्वारा एक खास सर्विस शुरू की गई है, जिसके अंतर्गत आप शादी के लिए ट्रेन का पूरा कोच भी बुक कर सकते हैं। इसके अलावा यदि किसी कारण से आपका कार्यक्रम बदल जाता है तो बुकिंग कैंसल करने पर आपको रिफंड भी दे दिया जाता है। तो चलिए जानते हैं यह सर्विस क्या है और आप इसका कैसे फायदा उठा सकते हैं।
कैसे करें कोच बुक?
सबसे पहले पूरा कोच बुक करने के लिए आपको रेलवे की वेबसाइट (www.ftr.irctc.co.in) पर जाना होगा। यहाँ पर आपको फर्स्ट क्लास से लेकर एसी और स्लीपर क्लास के ऑप्शन दिए जाते हैं। अपनी सहूलियत के हिसाब से ऑप्शन सिलेक्ट करने के बाद आपको यात्रा की डेट, कोच का प्रकार आदि जानकारी वेबसाइट पर देना है। बता दें कि कोच को बुक करने के IRCTC की वेबसाइट पर आपका लॉग इन होना जरुरी है। यदि ऐसा नहीं है तो पहले अपना अकाउंट बना लें।
कितना होगा किराया?
बता दें कोच बुक करने के दौरान आपका किराया आपके द्वारा सिलेक्ट किए गए कोच के अनुसार लगता है। इसके अलावा यात्रा की दूरी और राउंड ट्रिप के हिसाब से भी किराया तय किया जाता है। हालाँकि कोच की बुकिंग के लिए आपको 50 हजार रुपए बतौर सिक्यूरिटी डिपाजिट पहले जमा करना होता है। इसके अलावा यदि आप पूरी ट्रेन बुक करते हैं तो आपको कुल 9 लाख रुपए बुकिंग के लिए जमा करना पड़ते हैं।
कोच बुकिंग के लिए समय?
इस तरह की बुकिंग को FTR यानि फूल टैरिफ रेट के जरिए अंजाम दिया जाता है। यदि आप कोच या ट्रेन बुक करना चाहते हैं तो शादी की डेट से अधिकतम 6 महीने या न्यूनतम 1 महीने पहले आपको बुकिंग कर्ण अनिवार्य होता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।