हैदराबाद: केमिकल फैक्ट्री में धमाके के साथ भीषण आग- आसमान में धुएं का गुबार

हैदाराबाद के सीमावर्ती इलाके के इंडस्ट्रियल इलाके में एक केमिकल फैक्ट्री में रिएक्टर के फटने से बड़े धमाके के साथ भयानक आग लग गई, इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं...
हैदराबाद: केमिकल फैक्ट्री में धमाके के साथ भीषण आग- आसमान में धुएं का गुबार
हैदराबाद: केमिकल फैक्ट्री में धमाके के साथ भीषण आग- आसमान में धुएं का गुबारSocial Media

हैदाराबाद, भारत। देश में महामारी कोरोना के संकटकाल केे दौर में इन दिनों केमिकल फैक्ट्री में धमाके होने की खबरें लगातार ही सामने आ रही हैं। हाल ही में अब हैदाराबाद के सीमावर्ती इलाके के इंडस्ट्रियल इलाके में एक केमिकल फैक्ट्री में बड़ा धमाका हुआ है।

केमिकल फैक्ट्री में धमाके के साथ भीषण आग :

हैदाराबाद के सीमावर्ती इलाके के इंडस्ट्रियल इलाके में आज शनिवार को केमिकल फैक्ट्री में धमाके के साथ भीषण आग भी लग गई। ये धमाका प्राइवेट लिमिटेड कंपनी 'विंध्या ऑर्गैनिक्स' की फैक्ट्री में हुआ है। आग के इस हादसे में फैक्ट्री में काम करने वाले कई लोग घायल हुए हैं, जबकि कई लोगों के अंदर फंसे होने की आशंका जताई गई है।

कैसे हुआ ये धमाका :

सामने आई जानकारी के मुताबिक, संगारेड्डी जिले के आईडीए बोलाराम इंडस्ट्रियल इलाके में एक केमिकल फैक्ट्री में 2 रिएक्टर के फटने से बहुत बड़ा धमाका हुआ और फिर भयानक आग लग गई, यह धमाका बहुत भीषण था। बताया गया कि, धमाके के साथ आग इतनी तेजी से फैली कि दूर-दूर तक काला धुंआ नजर आने लगा साथ ही आसमान में भी धुएं का गुबार छा गया। इलाके में रहने वालों ने तेज़ धमाके के बाद बिल्डिंग से धुआं निकलते देखा था एवं आस-पास के सभी इलाकों में अफरा-तफरी मच गई।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां :

तो वहीं, हैदाराबाद के सीमावर्ती इलाके के इंडस्ट्रियल इलाके में केमिकल फैक्ट्री में आग धमाके की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने की कोशिश कर रही है। तो वहीं, इस हादसे में 8 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है, सभी घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया है।

बता दें कि, इससे पहले बीते मंगलवार रात के वक्‍त अहमदाबाद के वटवा में GIDC इंडस्ट्रियल एरिया स्थित 3 केमिकल फैक्ट्रियों में भीषण आग की घटना सामने आई थी है और इस दौरान केमिकल फैक्ट्री में धमाका इतना जोरदार था कि, केमिकल कंटेनर तक उड़ गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com