बिहार में मेरा हो सकता था रेप : अमीषा पटेल

बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए पहुंची अभिनेत्री अमीषा पटेल के एक कथित ऑडियो ने राजनीतिक गलियारों में सनसनी मचा दी है। अमिषा ने मुंबई लौटकर लोजपा प्रत्याशी डॉ. चंद्रा पर लगाए गंभीर आरोप।
बिहार में मेरा हो सकता था रेप : अमीषा पटेल
बिहार में मेरा हो सकता था रेप : अमीषा पटेलSocial Media

राज एक्सप्रेस। बिहार के विधानसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए पहुंची अभिनेत्री अमीषा पटेल के एक कथित ऑडियो ने राजनीतिक गलियारों में सनसनी मचा दी है। ऑडियो में अमीषा पटेल लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के उम्मीदवार डॉ. प्रकाश चंद्रा पर गंभीर आरोप लगा रही हैं कि उसने उन्हें ब्लैकमेल किया और अभद्र व्यवहार करने की कोशिश की। फिलहाल इस ऑडियो के असली होने की पुष्टि नहीं हो पाई है। डॉ. चंद्रा औरंगाबाद जिले की ओबरा सीट से लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार हैं। अमीषा पटेल उनके लिए चुनाव प्रचार करने ओबरा पहुंची थीं।

एक समाचार के साथ एक इंटरव्यू में अमीषा पटेल ने कहा कि वे बिहार में डॉ. प्रकाश चंद्रा के कहने पर वहां प्रचार करने के लिए गई थी। वह बहुत खतरनाक इंसान हैं। वह लोगों को ब्लैकमेल करते हैं और उन्हें धमकाते हैं। उसने मुझे और मेरी टीम को भी बुरी तरह धमकाया और बुरा बर्ताव किया। यहां तक कि जब मैं मंगलवार शाम मुंबई वापस आ गई तो उन्होंने मुझे धमकी भरे मैसेज और कॉल करने शुरू कर दिए कि मैं उसके बारे में सम्मानपूर्वक बात करूं, क्योंकि मैं 26 अक्टूबर के अपने अनुभव के बारे में बहुत ईमानदार रही थी।

मुझे धमकी देकर तीन घंटे साथ रहने को कहा :

अमीषा ने कहा कि वहां पर मेरा रेप और मर्डर हो सकता था। उसने मुझे कोई सुरक्षा उपलब्ध नहीं करवाई, वहां चारों ओर पागलपन दिखाई दे रहा था। मेरी कार को हर वक्त उसके आदमी घेरे रहते थे। जब तक मैं उसकी बात को नहीं मान लेती थी, उसके आदमी मेरी कार को हिलने नहीं देते थे। उसने मुझे अपने घेरे में फंसाया और मेरी जिंदगी को खतरे में डाला। उसने मुझे धमकी दी कि वह पटना में कैंपेनिंग के दौरान तीन घंटे तक उसके साथ रहूं। उसी दिन शाम को मुझे फ्लाइट पकड़नी थी, लेकिन उन्होंने मुझे ऐसा नहीं करने दिया। बल्कि मुझे एक गांव में रखा और धमकी दी कि अगर मैंने उनकी बात नहीं मानी तो वह मुझे वहीं पर छोड़ जाएंगे।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया हैं। अतः इस आर्टिकल अथवा समाचार में प्रकाशित हुए तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com