ICAI CA Inter 2021 Result : ICAI CA इंटर के परिणाम हुए जारी, इस छात्रा ने किया टॉप

पिछले साल दिसंबर, 2021 में आयोजित की गई इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा चार्टर्ड अकाउंटेंट इंटर की परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं।
ICAI CA Intermediate 2021 Result
ICAI CA Intermediate 2021 Result Social Media

ICAI CA Result 2021 : जैसा कि, सभी जानते हैं चार्टर्ड एकाउंटेंट बनने के लिए पहले अभ्यर्थी को 'आईसीएआई सीए'(ICAI CA) की परीक्षा देना पड़ती है। इसके परिणाम के आधार पर ही वह चार्टर्ड एकाउंटेंट के लिए चयनित होते हैं। पिछले साल से ही जारी कोरोना के लगातार बढ़ रहे कहर के चलते काफी इंतज़ार के बाद इन परीक्षाओं का आयोजन किया गया था। वहीं, अब लंबे समय से बेसब्री ICAI CA की परीक्षा के परिणाम का इंतज़ार कर रहे लोगों के लिए इनके रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने इस बारे में जानकारी एक बयान जारी कर दी है।

ICAI CA 2021के परिणाम जारी :

दरअसल, पिछले साल दिसंबर, 2021 में आयोजित की गई इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा चार्टर्ड अकाउंटेंट इंटर की परीक्षा के परिणाम द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया’ द्वारा आज, 27 फरवरी 2022 को जारी कर दिया है। इस परीक्षा की टॉपर कोलकाता की किंजल अजमेरा रही है। इस सत्र में उन्होंने समूह-I में 21.78%, समूह-II में 11.81% हासिल किए। बता दें, इस परीक्षा में समूह-I और समूह-II दोनों को मिलाकर छात्रों का औसत पास प्रतिशत 11.56% रहा है। बता दें, पुराने और नए दोनों सिलेबस के लिए CA इंटर की परीक्षाएं 6 दिसंबर से 20 दिसंबर तक आयोजित की गई थीं। पेपर 1 और पेपर 2 दोपहर 2 से 5 बजे के बीच आयोजित किए गए थे, जबकि पेपर 3 और 4 दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किए गए थे।

किंजल अजमेरा ने बताया :

ICAI CA परीक्षा में टॉप करने वाली किंजल अजमेरा ने बताती है कि, "मैं आज जो कुछ भी हूँ अपने पिता की बदौलत ही हूँ और पिता की बातें उन्हें प्रेरित करती हैं। बड़े होने के दौरान मैंने अपने पिता और उनके पेशे के प्रति उनके जुनून को आदर्श बनाया। बहुत कम उम्र में मैंने उनके नक्शेकदम पर चलने और चार्टर्ड अकाउंटेंसी में करियर बनाने का फैसला लिया।" बता दें, उनके पिता भी चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। इस सत्र में किंजल के टॉप करने के साथ ही नये कोर्स के 11,868 छात्रों ने CA इंटरमीडिएट परीक्षा पास की और पुराने कोर्स के 2,178 उम्मीदवारों ने यह परीक्षा पास की।

यहां देखे रिजल्ट :

बताते चलें, इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार ICAI की अधिकारिक वेबसाइट www.icaiexam.icai.org पर अपना रिजल्ट देख सकते है। इसके होम पेज पर महत्वपूर्ण घोषणा सेक्शन पर क्लिक कर ICAI CA इंटर परिणाम लिंक ओपन हो जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com