अब घर में ही होगा कोरोना टेस्ट, ICMR ने दी रैपिड एंटीजन टेस्ट किट को मंजूरी

जिन्हें घर से बाहर निकलने पर कोरोना का डर सताता है, उनके लिए अब घर बैठे टेस्ट करने के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट किट आ गई है। जिसे ICMR द्वारा मंजूरी भी मिल गई।
ICMR ने दी रैपिड एंटीजन टेस्ट किट को मंजूरी
ICMR ने दी रैपिड एंटीजन टेस्ट किट को मंजूरीSyed Dabeer-RE

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस के चलते सभी देशों के लिए साल 2020 काफी बुरा साबित हुआ था, लेकिन किसी को अंदाजा भी नहीं था यह साल 2021पिछले साल से भी ज्यादा बुरा साबित होने वाला है। वर्तमान में देश में कोरोना की दूसरी लहर जारी है। जबकि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर भी संकेत सामने आने लगे हैं। ऐसे में कई लोग कोरोना का टेस्ट कराने जाना भी घर से बाहर जाकर उचित नहीं समझ रहे हैं। क्योंकि, लोगों को यह डर सताने लगता है कि, कई ऐसा न हो कि, घर से निकलने पर वह किसी संक्रमित के संपर्क में आ जाए, तो ऐसे लोगों के लिए अब घर में ही टेस्ट करने के लिए एक टेस्ट किट आ गई है।

घर में ही कोरोना का टेस्ट कर सकेंगे लोग :

दरअसल, 'भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद' (ICMR) द्वारा समय-समय पर निर्देश जारी किए जाते रहे हैं। ICMR द्वारा इससे पहले भी कई टेस्ट किटों को मंजूरी दी जा चुकी है। वहीं, अब ICMR ने कोरोना का घर पर टेस्ट करने के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट किट को बुधवार को बड़ा फैसला लेते हुए मंजूरी देदी है। बता दें, इस किट को COVISELF (Pathocatch) नाम से पेश किया गया है। ICMR द्वारा मिली मंजूरी से इस नई रैपिड एंटीजन टेस्ट किट द्वारा घर में कोरोना का टेस्ट किया जा सकेगा। इस किट के माध्यम से कोई भी अपने घर में ही नाक से सैंपल लेकर टेस्ट कर सकेगा। हालांकि, इसको इस्तेमाल करने के लिए नई एडवाइजरी भी जारी की गई है। उसकी जानकारी ICMR ने एक बयान में दी है।

ICMR का बयान :

ICMR द्वारा जारी बयान के मुताबिक, 'होम टेस्टिंग सिर्फ सिम्प्टोमेटिक मरीजों के लिए है। या ऐसे लोग जो लैब में कन्फर्म केस के सीधे संपर्क में आए हों। होम टेस्टिंग किट बनाने वाली कंपनी के बताए मैन्युअल तरीके से होगी। इसके लिए गूगल प्ले स्टोर और ऐपल स्टोर से ऐप डाउनलोड करना होगा। मोबाइल ऐप के जरिए पॉजिटिव और निगेटिव रिपोर्ट मिलेगी।' बताते चलें, इस होम आइसोलेशन टेस्टिंग किट के लिए पुणे की कंपनी माई लैब डिस्कवरी सॉल्यूशन लिमिटेड को अधिकृत किया गया है

निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करके कर सकेंगे घर में टेस्ट :

  1. टेस्ट करने वाले व्यक्ति को एक नेजल स्वैब लेना होगा।

  2. इस टेस्ट स्ट्रिप की फोटो लेना होगा। यह फोटो उसी फोन से लेना होगा, जिस पर मोबाइल ऐप डाउनलोड होगा।

  3. मोबाइल फोन का डेटा सीधे ICMR के टेस्टिंग पोर्टल पर स्टोर होगा।

  4. इस टेस्ट के जरिए जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी, उन्हें संक्रमित माना जाएगा। इसके बाद भले फिर वह कोई और टेस्ट न भी कराए तो चलेगा।

  5. पॉजिटिव पाए जाने वाले लोगों को होम आइसोलेशन को लेकर ICMR और हेल्थ मिनिस्ट्री की गाइडलाइन माननी होगी।

  6. लक्षण वाले जिन मरीजों का रिजल्ट निगेटिव आएगा उसके बाद उन्हें RT-PCR टेस्ट करवाना होगा।

  7. सभी रैपिड एंटीजन निगेटिव सिम्प्टोमेटिक लोगों को संदिग्ध कोविड केस माना जाएगा।

  8. ऐसे लोगों को RTPCR टेस्ट की रिपोर्ट आने तक होम आइसोलेशन में रहना होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com