आईआईटी दिल्ली के छात्रों ने लगाए 'जय कोरोना' के नारे
आईआईटी दिल्ली के छात्रों ने लगाए 'जय कोरोना' के नारेSocial Media

आईआईटी दिल्ली के छात्रों ने लगाए 'जय कोरोना' के नारे

पूरी दुनिया कोरोना वायरस से परेशान है और भारत के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों में से एक IIT दिल्ली में 'जय कोरोना' के नारे लगाए जा रहे हैं। जानिए क्या है वजह...

राज एक्सप्रेस। दुनिया और देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आईआईटी दिल्ली में एग्जाम रद्द कर दिए गए हैं। दिलचस्प बात ये है कि परीक्षाएं रद्द होने के बाद आईआईटी दिल्ली के हॉस्टल में छात्रों ने खूब डांस किया और 'जय कोरोना' के नारे लगाए। देर रात को आईआईटी (IIT) दिल्ली के डायरेक्टर प्रोफेसर वी. रामगोपाल राव ने सूचना दी कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आईआईटी के एग्जाम, क्लास और किसी भी तरह की पब्लिक गैदरिंग को 31 मार्च तक रद्द कर दिया है।

परीक्षा के रद्द होने की खबर मिलते ही छात्रों में गजब की खुशी दिखी। छात्रों ने देर रात तक पूरे हॉस्टल में जमकर मस्ती की और डांस किया। इतना ही नहीं छात्रों ने 'जय कोरोना' के नारे भी लगाए। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार अब तक कोरोना वायरस के 89 मामलों की पुष्टि पूरे भारत में हो चुकी है। कर्नाटक में कोरोना के कारण एक शख्स की मौत भी हुई है। ऐसे में जब कोरोना की वजह से सब कहीं हाहाकार मचा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ आईआईटी दिल्ली के छात्र परीक्षाएं रद्द होने पर कोरोना की जय कर रहे हैं।

कोरोना वायरस से बचने के 5 तरीके

1 . यदि आपको खांसी और बुखार हो तो लोगों से दूरी बनाए रखें।

2 . अपनी आंख, मुंह और नाक को बार-बार न छुएं।

3 . सार्वजनिक स्‍थानों पर थूकने से बचें।

4 . खेतों में और जीवित पशुओं के बाजार में जानें से बचें।

5. जीवित पशुओं के संपर्क में आने और अधपके मांस को खाने से बचें।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com