सिर्फ इन राज्‍यों में 18+ उम्र के लोगों को मुफ्त में लगेगा कोविड टीका

देश में 1 मई से 18+ उम्र वालों को कोविड का टीका लगना शुरू हो जाएगा। ऐसे में अभी तक इन 10 राज्‍यों की सरकारों ने मुफ्त टीकाकरण का ऐलान किया है...
सिर्फ इन राज्‍यों में 18+ उम्र के लोगों को मुफ्त में लगेगा कोविड टीका
सिर्फ इन राज्‍यों में 18+ उम्र के लोगों को मुफ्त में लगेगा कोविड टीकाSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। वर्ष 2020 से पूरी दुनिया में महामारी कोरोना का आतंक इस कदर मचा कि, जो लगातार दूसरे साल 2021 में भी जारी है। तो वहीं, भारत में कोरोना की दूसरी लहर से जमकर ताबाही मची हुई है। हालांकि, देश के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए वैक्सीन आ चुकी है और टीकाकरण अभियान तेजी से जारी है। वैसे देशभर में कोरोना वैक्सीन का वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद आयु वर्ग के हिसाब से लोगों को कोविड का टीका लग रहा है।

1 मई से 18+ उम्र के लोगों का टीकाकरण :

देशभर में सबसे पहले हेल्थकेयर, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल से ऊपर के लोगों को कोविड वैक्सीन की डोज दी गई, इसके बाद 45 साल के लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई। इस बीच अब 1 मई से 18 साल से अधिक आयु वर्ग के वयस्कों या कहे लोगों की बारी आई है। इस दौरान 18 साल से ऊपर की उम्र के सभी लोग वैक्सीन लगवा सकेंगे। हालांकि, देश की कई राज्‍यों की सरकारों ने कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए 'मुफ्त टीकाकरण अभियान' चलाया है। ऐसे में अब 18+ उम्र वालों के लिए मुफ्त कोविड-19 वैक्सीन को लेकर अभी तक किन राज्‍यों ने ऐलान किया है।

इन 10 राज्‍यों में मुफ्त टीकाकरण :

भारत सरकार द्वारा एक मई से 18+ उम्र वालों भी टीका लगाए जाने का ऐलान किया गया है। इस दौरान 18+ उम्र वालों को मुफ्त में कोविड वैक्‍सीन देने के लिए अब तक इन 10 राज्‍यों ने अपने राज्‍य के लोगों को फ्री में कोरोना का टीका लगाए जाने का ऐलान किया है। 1 मई से शुरू होने वाले कोविड-19 वैक्सीनेशन ड्राइव के ऐलान के बाद 'मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, असम, केरल, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, गोवा और सिक्किम' ने 18+ उम्र के लोगों को मुफ्त वैक्सीन देने की घोषणा की है।

18 वर्ष एवं इससे ऊपर के सभी बिहार वासियों का मुफ्त टीकाकरण राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा।

बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार

राज्य में 18-45 वर्ष के सभी वयस्कों को मुफ्त में टीका लगवाएगी। शुरुआत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से कोविशील्ड की पांच लाख डोज खरीदी जाएगी। राज्य सरकार 60 करोड़ रुपये की लागत से 15 लाख डोज खरीदेगी।

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत

पीएम नरेंद्र मोदी ने राहत भरी सौगात दी है। 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के नागरिकों को भी टीका लगाया जाएगा। भारत सरकार की डीटेल्ड गाइडलाइन आएगी लेकिन मध्यप्रदेश में 18 साल से ज़्यादा की उम्र वालों को भी निःशुल्क ही टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण को व्यापक गति देना है।

मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

झारखण्ड राज्य में 18 वर्ष से अधिक उम्र के राज्यवासियों को कोरोना वैक्सीन राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क लगाया जायेगा। इस विकट संक्रमण में लोगों को मदद के लिए सरकार दिन-रात काम कर रही है। मुझे विश्वास है सभी के सहयोग से हम कोरोना को फिर मात देंगे। कोरोना हारेगा, झारखण्ड जीतेगा।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

छत्तीसगढ़ में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन का भुगतान राज्य सरकार करेगी। अपने नागरिकों की जीवन रक्षा के लिए हम हर संभव कदम उठाएंगे। केंद्र सरकार से अनुरोध है कि वह पर्याप्त संख्या में वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करें।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में चल रहे विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत आगामी 1 मई से 18 वर्ष से अधिक के सभी भारतवासी कोरोना का टीकाकरण करवा सकेंगे। इस जनकल्याणकारी निर्णय हेतु प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार। कोरोना हारेगा, भारत निश्चित ही जीतेगा।

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ

असम सरकार ने 18-45 साल के बीच सभी को मुफ्त COVID-19 टीके देने का फैसला किया है। लोगों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता स्थिर है, क्योंकि हम महामारी से लड़ने के लिए पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एक साथ आगे बढ़ रहे हैं।

असम के मुख्‍यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल

देश में कोरोना के मामले :

बता दें कि, देश में महामारी की दूसरी लहर में कोरोना के बम लगातारी तेजी से फूट रहे हैं, जिससे कोरोना के मरीजाें की तादाद तेजी से बढ़ रही है। हालात ये आ गए है कि, अस्‍पतालों में बेड्स कम एवं ऑक्‍सीजन की कमी जैसी चुनौतीपूर्ण स्थिति है। न मरीजों को अस्पताल में जगह मिल रही और न ही मरने वालों को शमशान। स्वास्थ्य मंत्रालय की आज की रिपोर्ट में पिछले 24 घंटे में 3 लाख 32 हजार 730 नए मामलों की पुष्टि हुई है और 2,263 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है।

  • देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या - 1,62,63,695

  • देश में कुल मौतों की संख्या - 1,86,920

  • देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या - 24,28,616

  • देश में डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या - 1,36,48,159

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co