कोरोना वायरस के चलते भारत ने सभी तरह के मास्क निर्यात पर लगाया बैन

तेज रफ़्तार से बढ़ रहे कोरोना वायरस को देखते हुए सरकार ने एहतियाती तौर पर एक अहम फैसला लिया है।सरकार ने बाहर भेजे जाने वाली सभी तरह के मास्क के निर्यात पर बैन लगा दिया है।
कोरोना वायरस के चलते भारत ने सभी तरह के मास्क निर्यात पर लगाया बैन
कोरोना वायरस के चलते भारत ने सभी तरह के मास्क निर्यात पर लगाया बैनSudha Choubey - RE

राज एक्सप्रेस। तेज रफ़्तार से बढ़ रहे कोरोना वायरस को देखते हुए सरकार ने एहतियाती तौर पर एक अहम फैसला लिया है। इसके तहत आज सरकार ने बाहर भेजे जाने वाली यानी की निर्यात किये जाने वाले सभी तरह के मास्क पर बैन लगा दिया है। इसमें इस प्रयोजन में प्रयोग किए जाने वाले वस्त्र और उपकरण भी शामिल हैं। यह पाबंदी अगले आदेश तक लागू रहेगी।

इस वजह से उठाया यह कदम :

चीन में कोरोना वायरस फैलने के बाद इस तरह के उत्पादों की मांग बढ़ने की सम्भावना को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। उल्लेखनीय है कि, कोरोना वायरस से चीन में अब तक 200 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है, जबकि इससे प्रभावित लोगों की संख्या करीब 10,000 तक पहुंच गयी है।

विदेश व्यापार महानिदेशालय ने जारी की अधिसूचना :

विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने एक अधिसूचना जारी करते हुए कहा, "वायु प्रदूषकों से रक्षा के लिए उपयोग होने वाले मास्क और कपड़ों समेत निजी सुरक्षा में प्रयोग किए जाने वाले इस प्रकार के सामानों के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसमें एन-95 मास्क समेत अन्य सभी तरह के सुरक्षा मास्क और कपड़े के रुमाल इत्यादि शामिल हैं। इनके निर्यात पर अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है।"

400 भारतीयों को लाया जायेगा आज :

एक अन्य आदेश में डीजीएफटी ने चीन से कागज के आयात पर भी रोक लगा दी है। इसके अलावा सरकार ने चीन के वुहान शहर से भारतीयों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए शुक्रवार को दिल्ली से एयर इंडिया के B-747 को रवाना कर दिया है। इस विमान में 423 सीटें हैं। करीब 400 भारतीयों को वहां से सुरक्षित बाहर निकाले जाने की संभावना है। इससे पहले एयर इंडिया के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अश्विनी लोहानी ने बताया कि, विमान के अंदर यात्रियों को कोई सेवा नहीं दी जाएगी। यात्रियों और चालक दल के सदस्यों के बीच कोई संपर्क नहीं होगा।

चीन से 361 बांग्लादेशी नागरिक लाए गए वापस :

आज यानी शनिवार को 300 से ज्यादा बांग्लादेशी नागरिक वुहान से वापस लौट आए हैं। उन्हें विशेष विमान से एयरलिफ्ट किया गया है। सैन्य और पुलिस चौकसी के तहत विशेष निगरानी में उन्हें रखा गया है। इनमें 12 बच्चे और तीन नवजात शामिल हैं। इस विमान में चालक दल के 15 लोग समेत चार डॉक्टर सवार थे।

Apple ने चीन में बंद किए अपने स्टोर:

एप्पल कंपनी ने कोरोना वायरस महामारी के चलते चीन में नौ फरवरी तक अपने स्टोर, कॉरपोरेट कार्यालयों और संपर्क केंद्रों को बंद रखने की घोषणा की है। विषाणु के कारण सरकार ने नव वर्ष की छुट्टियों को इस सप्ताहांत तक बढ़ा दिया है, ताकि इसको फैलने से रोका जा सके।

एप्पल ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘हम कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।’’ कंपनी ने कहा कि, उसने एहतियातन और जाने-माने स्वास्थ्य विशेषज्ञों के हालिया सुझाव के आधार पर यह फैसला किया है। एप्पल के ऑनलाइन स्टोर खुले रहेंगे और कंपनी ने कहा कि, वह स्थिति पर नजर रखेगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com