भारत में कोरोना के मामले 61 लाख के पार, 50.74 लाख ने जीती कोरोना से जंग

विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार देर रात तक 49,337 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 61,22,688 हो गयी है।
भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 54.71 लाख के पार
भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 54.71 लाख के पारSocial Media

राज एक्सप्रेस। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि के कारण संक्रमितों की संख्या सोमवार की देर रात 61 लाख के पार हो गयी है लेकिन राहत की बात यह है कि अब तक 50.74 लाख से अधिक मरीज इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।

विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार देर रात तक 49,337 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 61,22,688 हो गयी है। इस दौरान 565 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 96 हजार के पार 96,141 हो गयी है।

राहत की बात यह है कि देश में नये मामलों की तुलना में कोरोना वायरस से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। इस दौरान 61,340 और लोगों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या साढे 50 लाख के पार 50,74,719 हो गयी है।

देश में कोरोना वायरस के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों की संख्या भी घट रही है। इस दौरान सक्रिस मामले 11,671 मामले घटकर 9,50,969 रह गये हैं।

महाराष्ट्र 2,65,033 सक्रिय मामलों के साथ शीर्ष पर है। उसके बाद कर्नाटक में 1,04,048 मामले और आंध्र प्रदेश में 63,116 सक्रिय मामले हैं।

कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमण के 11,921 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,51,153 हो गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में फिर से वृद्धि दर्ज की गयी जिससे सक्रिय मामलों में कमी आयी है। सक्रिय मामलों की संख्या 8,195 और घट कर 2,65,033 रह गयी।

इस दौरान 19,932 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 10,49,947 हो गयी है। राज्य में 130 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 35,751 हो गयी है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 77.70 फीसदी पहुंच गयी है वहीं मृत्यु दर महज 2.64 फीसदी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com