भारत में कोरोना के तेवर आक्रामक-24 घंटे में बड़ी तादाद में आए नए केस

भारत में Covid-19 की महामारी के बढ़ती तेज रफ्तार के बीच बीते 24 घंटे के भीतर सामने आये नए कोरोना केसों के आंकड़ों ने चौंका दिया है और देशभर में कोरोना के कुल मामले 8.20 लाख के पार हो चुके है।
भारत में कोरोना के तेवर आक्रामक-24 घंटे में बड़ी तादाद में आए नए केस
भारत में कोरोना के तेवर आक्रामक-24 घंटे में बड़ी तादाद में आए नए केसSyed Dabeer-RE

भारत। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में खौफ हैं, कोरोना के तेवर भारत में आक्रामक रुख धारण करता जा रहा है और इस तरह का तांडव मचा रहे है कि, रोजाना डरावने आंकड़े सामने आ रहे हैं, ये घातक वायरस कोरोना के मरीजों की बड़ी तादाद में उछाल आ रहा है। Covid-19 की महामारी के बढ़ती तेज रफ्तार के बीच बीते 24 घंटे के भीतर सामने आये नए कोरोना केसों ने चौंका दिया है।

24 घंटे के भीतर सामने आये नए कोरोना केस :

भारत में लगभग हर रोज ही कोरोना संक्रमितों की संख्या में उछाल हो रही है, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में (शुक्रवार सुबह 8 बजे से लेकर शनिवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 27,114 नए मामले सामने आए हैं, जो अभी तक की एक दिन में सामने आने वाले कोरोना मरीजों की यह सबसे बड़ी संख्या है। इस दौरान देश में 519 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है और 19,873 लोग ठीक हो गए हैं।

देश में कोरोना के मामले 8 लाख से ज्यादा :

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8 लाख से ज्यादा पर होते हुए अब तक 8,20,916 हो गई है और 5,15,386 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट की बात करें, तो यह मामूली बढ़त के बाद 62.78% पर पहुंच गया है एवं पॉजिटिविटी रेट 9.59% है। शनिवार को जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, फिलहाल देश में कुल केस हैं, जिसमें से 2,83,407 एक्टिव केस, 5,15,385 डिस्चार्ज या ठीक हुए लोग और मृतकों की संख्या 22123 हो गई है।

1,13,07,002 करोड़ नमूनों की जांच :

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए देश में अब तक 1,13,07,002 करोड़ नमूनों की जांच हो चुकी है। आईसीएमआर के मुताबिक, "10 जुलाई को देश में 2,82,511 नमूनों की जांच की गई, फिलहाल देश में 5,15,385 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं, जबकि कोरोना वायरस से संक्रमित 2,83,407 मरीजों का फिलहाल इलाज चल रहा है।"

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com