भारत-सऊदी अरब के बीच हुए ये खास बड़े समझौते

सऊदी अरब के दौरे पर गए PM मोदी ने FII में शिरकत की, यहां सऊदी अरब और भारत के बीच ये समझौते हुए, जो काफी अहम हैं।
India-Saudi Arabia Agreements
India-Saudi Arabia AgreementsSocial Media

हाइलाइट्स :

  • भारत और सऊदी अरब में कई अहम समझौते हुए

  • सऊदी अरब के दो दिन के दौरे पर थे प्रधानमंत्री

  • सऊदी अरब का दौरा खत्‍म कर दिल्ली लौटे PM मोदी

  • दोनों देशों के प्रमुखों के बीच बनेगी एक काउंसिल

राज एक्‍सप्रेस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय सऊदी अरब के दो दिवसीय दौरे पर गए थे, हालांकि वे अब भारत लौट आए हैं तथा हर बार की तरह इस बार का दौरा भी कई मायनों में बेहद खास रहा है, यहां भारत और सऊदी अरब के बीच कई समझौते (India-Saudi Arabia Agreements) हुए हैं, इसके अलावा मोदी जी ने रियाद में बहुचर्चित वैश्विक वित्तीय सम्मेलन (FII) को भी संबोधित किया।

दोनों देश मिलकर बनाएंगे एक काउंसिल :

भारत और सऊदी अरब दोनों देश मिलकर एक काउंसिल बनाएंगे, जो दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेधारी पर काम करेगा तथा इस काउंसिल की अध्यक्षता भारतीय प्रधानमंत्री और किंग सलमान करेंगे। इस रणनीतिक साझेधारी द्वारा सरकार टू सरकार मैकेनिज्म बनाया जाएगा, जो भारत-सऊदी अरब के बीच विकास, रणनीतिक समझौतों को आगे बढ़ाएगा।

बता देंं कि, इस प्रकार का समझौता तीन और देशों जापान, रूस और जापान के साथ किया जा चुका और अब सऊदी अरब ऐसा चौथा देश है, जिसने भारत के साथ समझौता किया है। वैसे शायद आपको यह पता ही होगा कि, सऊदी अरब और पाकिस्‍तान दोनों के रिश्ते काफी गहरे हैं, परंतु इस लिहाज से भारत से हुआ ये समझौता काफी अहम हैै।

प्रिंस मोहम्मद और नरेंद्र मोदी की द्विपक्षीय वार्ता :

हालांकि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने इस दौरे पर सऊदी अरब के किंग सलमान, क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी की और दोनों देशों ने रक्षा उद्योग साझेदारी और सुरक्षा सहयोग को और बढ़ाने की भी प्रतिबद्धता जताई। सऊदी अरब के बहुचर्चित वैश्विक वित्तीय सम्मेलन में मंगलवार को पहले दिन 15 अरब डॉलर से अधिक के 23 निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं।

दोनों देशों में कुल 12 बड़े समझौते

भारत और सऊदी अरब ने अपने संबंधों को मजबूती देने के लिए तेल और गैस सहित कई प्रमुख क्षेत्रों में भी आपसी समझौते किए हैं।

  • एनर्जी सिक्युरिटी, स्ट्रेटेजिक पेट्रोलियम रिजर्व को लेकर समझौते हुए।

  • ISPRL और सऊदी अरामको के बीच 2.5 मिलियन टन पेड्यूर स्टोरेज रखने का फैसला हुआ है।

  • इस दौरान PM मोदी ने सऊदी अरब से इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में भी निवेश बढ़ाने की बात कहीं।

  • सऊदी अरब में रूपे कार्ड शुरू करने के संबंध में भी एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हुए।

  • इंडियन ऑयल मिडिल ईस्ट और सऊदी कंपनी अल जेरी के बीच संयुक्त उपक्रम के लिए भी MOU पर हस्ताक्षर हुए।

  • दोनों देशों की कूटनीतिक संस्थाओं व हवाई सेवाओं को लेकर भी समझौता हुआ।

  • अक्षय ऊर्जा व हज से जुड़े सहयोग को लेकर भी समझौता हुआ।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलिग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलिग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com