भारत शिक्षा के क्षेत्र में नेतृत्व की भूमिका को और आगे ले जाएगा: डॉ. निशंक

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने बुधवार को कहा कि सदियों से भारत शिक्षा के क्षेत्र में नेतृत्व देने में माहिर रहा है जिसकी वजह से विदेशों में भी सराहना हो रही है।
डॉ. निशंक ने वर्चुअल सम्मलेन 'शून्य से सशक्तिकरण' की अध्यक्षता की
डॉ. निशंक ने वर्चुअल सम्मलेन 'शून्य से सशक्तिकरण' की अध्यक्षता कीSocial Media

राज एक्सप्रेस। डॉ. निशंक ने आज यहां श्री अरबिंदो सोसाइटी के एक वर्चुअल सम्मलेन 'शून्य से सशक्तिकरण' की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सदियों से भारत नेतृत्व देने में माहिर रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में अपनी भूमिका के लिए भारत की आज विदेशों में भी सराहना हो रही है। नई शिक्षा नीति 2020 के जरिए भारत नई चुनौतियों का सामना करने लिए तैयार है। 'वसुधैव कुटुम्बकम' के जरिए भारत ने पूरी दुनिया को शिक्षा का पाठ पढ़ाया है।

उन्होंने महर्षि अरबिंदो के व्यक्तित्व को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अपने कुशल नेतृत्व के जरिए देश में एक नई क्रांति को जन्म दिया। केन्द्रीय मंत्री ने भारत की शैक्षिक विरासत के गौरवशाली अतीत को दोहराते हुए कहा, "हमने नालंदा और तक्षशिला जैसे विश्व प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों के जरिए 'वासुदेव कुटुम्बकम' के नारे के साथ दुनिया भर में संदेश दिया है।"

एचडीएफसी बैंक समूह, व्यापार और वित्त की प्रमुख आशिमा भट ने शिक्षा मंत्री की सराहना की और कहा कि 'राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020' पथ प्रदर्शक है जो नए मील का पत्थर साबित होगी। आज छात्रों में बढ़ी हुई क्षमताओं के लिए यह अत्यावश्यक है कि शिक्षकों को काम करने के लिए सहयोगात्मक भावना और सामूहिक सफलताओं के साथ रचनात्मक माहौल मिले।

कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी प्रेस के प्रबंध निदेशक रॉड स्मिथ ने नई शिक्षा नीति की काफी सराहना की और कहा कि शिक्षा और अनुसंधान दुनिया के महत्वपूर्ण उपकरण हैं। भारतीय शिक्षा प्रणाली का लंबा और शानदार इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि त्रिकोणमिति, कैल्कुलस और बीजगणित के अध्ययन की उत्पत्ति भारत में हुई। 'नई शिक्षा नीति के साथ पाठ्यक्रम, शिक्षाशास्त्र और मूल्यांकन अब प्रदर्शन में स्थानांतरित हो गया है। शिक्षा प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए सरकार और श्री अरबिंदो सोसाइटी भारत में शिक्षा को बदलने के लिए भारी निवेश कर रहे हैं।

डॉ. निशंक ने आयोजकों और विशेष रूप से कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के श्री स्मिथ को आश्वस्त किया कि भारत शिक्षा के क्षेत्र में एक नेता के रूप में अपनी भूमिका को आगे बढ़ाएगा। उन्होंने छात्रों के योग्य शिक्षा के वादे को आगे बढ़ाने के लिए श्री अरबिंदो सोसाइटी को भी धन्यवाद दिया।

इस बैठक में उच्च शिक्षा सचिव अमित खरे के अलावा श्री अरबिंदो सोसाइटी के अधिकारीगण और एचडीएफसी बैंक समूह, व्यापार और वित्त की प्रमुख सुश्री भट्ट, कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारियों की प्रमुख नुसरत पठान समेत 'जीरो-इन्वेस्टमेंट इनोवेशन फॉर एजुकेशन इनिशिएटिव्स' के लोग भी जुड़े। इस वर्चुअल सम्मेलन में देश-विदेशों के हजारों शिक्षा अधिकारियों और शिक्षकों को भी जुड़ने का मौका मिला।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co