आर्मी का बड़ा खुलासा, कश्मीर में महिलाओं का इस्तेमाल कर रहा ISI
राज एक्सप्रेस। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई लगातार कश्मीर में अस्थिरता फैलाने की कोशिश में लगी हुई है। इसके लिए वह आए दिन नए-नए तरीके अपना रही है। हालांकि भारतीय सुरक्षा एजेंसियां भी लगातार आईएसआई और आतंकियों पर नजरें रखे हुए है और उनके नापाक इरादों को नाकामयाब करने में लगी हुई है। इसी बीच भारतीय सेना ने आईएसआई को लेकर बड़ा खुलासा किया है। भारतीय सेना का कहना है कि आईएसआई कश्मीर को अस्थिर करने के लिए महिलाओं और बच्चों का सहारा ले रहा है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर यह पूरा मामला क्या है?
निशाने पर महिलाएं और बच्चे
भारतीय सेना के अनुसार पिछले कुछ समय में भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान समर्थित आतंकियों के साथ-साथ आतंकियों के स्लीपर सेल पर भी तेजी से कार्रवाई की है। इससे आतंकियों की कमर टूट गई है। ऐसे में आईएसआई ने अपनी आतंकी नीति में बदलाव करते हुए अब महिलाओं और बच्चों का सहारा लेना शुरू कर दिया है। आईएसआई महिलाओं और बच्चों से आतंकियों को संदेश भेजने के साथ-साथ हथियार और ड्रग्स की सप्लाई भी करवा रही है।
मोबाइल का इस्तेमाल हुआ कम
भारतीय सेना का यह भी कहना है कि आईएसआई और आतंकी संगठनों ने पिछले कुछ समय में मोबाइल जैसे संसाधनों का उपयोग कम कर दिया है। आतंकी अब मोबाइल से संदेश भेजने के बजाय अन्य तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि इन आतंकी मंसूबों को नाकाम करने के लिए सेना कश्मीर में ‘सही रास्ता’ प्रोग्राम चला रही है। इसके जरिए महिलाओं और बच्चों को जागरूक किया जा रहा है।
बड़ी है चुनौती
सेना के अधिकारी का कहना है कि सुरक्षा बलों की लगातार कार्रवाई से आतंकियों को काफी नुकसान पहुंचा है। इस साल आतंकवादी हमलों और आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में गिरावट देखी जा रही है। इसे एक अच्छा संकेत माना जा सकता है। लेकिन अभी भी हमारे सामने बड़ी चुनौती है। क्षेत्र में शांतिपूर्ण व्यवस्था कायम रखना जरूरी है। आतंकी लगातार माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।