भारतीय सेना ने 'पि‍न प्‍वाइंट स्ट्राइक' का खंडन कर कार्रवाई को बताया अफवाह

भारत द्वारा आज POK में पि‍न प्‍वाइंट स्ट्राइक करने की खबर सामने आई थी। भारतीय सेना ने पि‍न प्‍वाइंट स्ट्राइक का खंडन करते हुए बताया है कि, भारतीय सेना की तरफ से आज ऐसी कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की गई हैं।
Indian Army Pin Points Strike action in PoK are fake
Indian Army Pin Points Strike action in PoK are fakeSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। आज यानि गुरुवार को भारत द्वारा पाक ऑक्युपाइड कश्‍मीर (POK) में पि‍न प्‍वाइंट स्ट्राइक करने की खबर सामने आई थी। परन्तु अब इस खबर को पूर्ण रूप से अफवाह बताया जा रहा है। भारतीय सेना ने इस पि‍न प्‍वाइंट स्ट्राइक का खंडन करते हुए बताया है कि, भारतीय सेना की तरफ से आज ऐसी कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की गई हैं। हालांकि, पिछले दिनों भारत की सेना द्वारा की गई सभी कार्रवाईयों से जुड़ी सभी खबरें सहीं हैं।

ANI ने दी सही जानकारी :

दरअसल, गुरुवार को भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानो को नष्ट करने जैसी बड़ी कार्रवाई की खबर सामने आई थी इसे भारतीय सेना ने अफवाह बताते हुए कहा है कि, सेना ने आज ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की है। बता दें यह दवा यह दावा समाचार एजेंसी PTI द्वारा किया गया था, लेकिन भारतीय सेना के महानिदेशक सैन्य अभियान लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह के इस बात का कंदन करने के बाद में समाचार एजेंसी ANI ने सेना का हवाला देते हुए बताया कि,

POK में एयर स्‍ट्राइक की खबर फर्जी है। भारतीय सेना के महानिदेशक सैन्य अभियान लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह ने कहा कि नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में भारतीय सेना की कार्रवाई की रिपोर्टें फर्जी हैं। भारतीय सेना की ओर से स्पष्ट किया गया कि आज यानी गुरुवार को कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
ANI

LOC में हुई थी बड़ी कार्रवाई :

खबरों के अनुसार, पिछले कुछ समाय में भारत द्वारा पाक के आतंकवादियों के खिलाफ कई कार्रवाईयां की गई हैं। इसी कड़ी में पाकिस्तान ने बीते शुक्रवार को उत्तरी कश्मीर में LOC के साथ कई इलाकों में भारी गोलाबारी की जिससे कम से कम चार नागरिकों के अलावा पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। भारतीय सेना ने टैंक रोधी निर्देशित मिसाइलों और तोपों से कई पाकिस्तानी ठिकानों पर हमला किया, जिसमें कम से कम 8 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और 12 अन्य घायल हो गए, लेकिन भारतीय सेना द्वारा पिन पाइंट स्‍ट्राइक कर पाक के कई आतंकी‍ ठिकाने ध्‍वस्‍त करने की खबर गलत साबित हुई है। पिन पाइंट स्‍ट्राइक से जुड़ी खबर की पूरी जानकारी जानने के लिए - क्लिक करें

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com