नहीं रहे कलाकारों के कलाकार अभिनेता ऋषि कपूर-नेताओं ने जताया शोक

शानदार एक्‍टर ऋषि कपूर के दुनिया को अलविदा कह जाने से दिग्गजों की आंखें नम हैं, तो वहीं PM मोदी सहित कई बड़े नेताओं ने भी दु:ख जताया है। जानें किस नेता ने दु:ख जाहिर कर क्‍या प्रतिक्रिया दी...
नहीं रहे कलाकारों के कलाकार अभिनेता ऋषि कपूर-नेताओं ने जताया शोक
नहीं रहे कलाकारों के कलाकार अभिनेता ऋषि कपूर-नेताओं ने जताया शोकPriyanak Sahu -RE

राज एक्‍सप्रेस। फिल्म इंडस्ट्री को लगातार दूसरे दिन एक और बड़ा झटका लगा है, क्‍योंकि बुधवार को इरफान खान के निधन से बॉलीवुड शोक संतप्त था और इसी के दूसरे दिन एक और बॉलीवुड का चमकता सितार व कलाकारों के कलाकार अभिनेता ऋषि कपूर का मुंबई में निधन हो गया है।

शोक में डूबा पूरा देश :

ऋषि कपूर के निधन की खबर सामने आते ही पूरा देश में शोक में डूबा है, बॉलीवुड व उनके फैंस शोक में हैं, दुनिया को अलविदा कह जाने से दिग्गजों की आंखें नम हैं, तो वहीं राजनीति के कई बड़े नेताओं ने भी दु:ख जताया है। जानें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित किस नेता ने कैसे दु:ख जाहिर कर अपनी प्रतिक्रिया में क्‍या कहा है?

ऋषि कपूर के निधन पर PM मोदी का शोक संदेश :

ऋषि कपूर के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट साझा कर गहरा दुःख जताया है और ट्विटर पर लिखा- बहुआयामी, प्रिय और जीवंत ... ये ऋषि कपूर जी थे। वह प्रतिभा का पावरहाउस था। मैं हमेशा सोशल मीडिया पर भी अपनी बातचीत को याद करूंगा। वह फिल्मों और भारत की प्रगति के बारे में भावुक थे। उनके निधन से दुःखी। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ओम शांति।

प्रकाश जावड़ेकर ने किया दु:ख व्‍यक्‍त :

देश के सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ऋषि कपूर के जाने पर दुःख व्यक्त करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट साझा कर लिखा- ऋषि कपूर का अचानक चला जाना काफी हैरान करने वाला है, वह एक शानदार अभिनेता के साथ-साथ एक शानदार इंसान भी थे, उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं।

राजनाथ सिंह ने किया ट्वीट :

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर दुःख जताते हुए अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि, ''जाने माने फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर के निधन से दुःखी हूं। उन्होंने अपने अनमोल अंदाज और अदाकारी से अपने प्रशंसकों के दिलों में खास जगह बनाई। दुःख की इस घड़ी में मेरे विचार, उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति।''

राहुल गांधी ने किया ट्वीट :

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ऋषि कपूर के निधन पर दु:ख व्यक्त करते हुए अपने ट्वीट में लिखा- ये हफ्ता भारतीय सिनेमा के लिए काफी दुःख देने वाला है, एक और लिजेंड ऋषि कपूर आज हमारे बीच से चले गए, एक शानदार अभिनेता, जो हर जेनरेशन के लिए प्रेरणादायी थी।

आकस्मिक निधन से गहरा दु:ख- केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट साझा करते हुए कहा, अभिनेता ऋषि कपूर के आकस्मिक निधन से गहरा दुख हुआ, उन्होंने अपने पूरे करियर में भारतीयों की कई पीढ़ियों का मनोरंजन किया। कितना भयानक नुकसान हुआ है, शोकग्रस्त परिवार के प्रति मेरी संवेदना. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।

उपराष्ट्रपति बोेले-ऋषि कपूर का जाना एक बड़ी क्षति :

देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने ट्वीट कर लिखा कि, आज ऋषि कपूर का जाना देश के लिए एक बड़ी क्षति है, वो देश के शानदार अभिनेता थे और एक शानदार इंसान थे।

ऋषि कपूर के निधन एक युग का अंत :

वहीं, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, ‘’युवा दिलों की धड़कन रहे बहुमुखी अभिनय-कला के धनी ऋषि कपूर जी का निधन एक युग का अंत है, भावभीनी श्रद्धांजलि! उनकी गुनगुनाती यादें यूं ही गूंजती रहेंगी. ‘चल कहीं दूर निकल जाएं।’’

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com