अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर नर्सो के जज्बे और सेवा भाव को देश कर रहा सलाम

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर नर्सों को शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा है। कोरोना संकटकाल के कठिन दौर में भी नर्स बहनें अपनी जिम्‍मेदारी निभा रही हैं और उनके जज्बे और सेवा भाव को देश सलाम कर रहा है।
अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर नर्सो के जज्बे और सेवा भाव को देश कर रहा सलाम
अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर नर्सो के जज्बे और सेवा भाव को देश कर रहा सलामPriyanka Sahu -RE

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस 2021 : आज 12 मई को 'अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस' है। इस मौके पर मरीजों की सेवा को ही अपना परम धर्म मानने वाली देश की समस्त नर्सों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देने का तांता लगा हुआ है। कोरोना संकटकाल के इस कठिन दौर में भी अपनी जान की परवाह किए बगैर नर्स बहनें दिन-रात मरीजों की सेवा में जुटी हुई हैं, जिनके जज्बे और सेवा भाव को देश सलाम कर रहा है।

CM योगी ने नर्सों को दी शुभकामनाएं :

कोरोना महामारी के संकट काल में अपनी अमूल्य सेवाएं दे रहीं नर्स बहनों के त्याग, सेवा व समर्पण की भावना को सादर नमन करते हुए तमाम नेताओं ने भी नर्सों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं। यूपी के CM योगी ने कहा- "अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस" पर देश की समस्त नर्सों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। कोरोना महामारी के इस संकट काल में अपनी अमूल्य सेवाएं दे रहीं हमारी नर्स बहनों के त्याग व समर्पण की भावना को सादर नमन।

डॉ. हर्षवर्धन ने भी ट्वीट साझा कर कहा- अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस का दिन हम सब के लिए आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक फेलोरिंस नाइटिंगेल के जीवन से प्रेरणा लेने का दिन है, जिन्होंने अपना पूरा जीवन रोगियों की सेवा में लगा दिया। विपरीत परिस्थितियों में भी युद्धभूमि में घायलों की सेवा कर उन्होंने दुनिया को सेवा का अर्थ बताया। अंतरराष्ट्रीय नर्स डे के अवसर पर समर्पण व सेवाभाव की प्रतिमूर्ति सभी नर्सों को सलाम, यह दिवस नर्सों के अथक प्रयासों और योगदान के लिए उन्हें धन्यवाद देने का है। आज कोरोना संकट के दौर में नर्स जिस तरह की भूमिका निभा रही हैं, वो वंदनीय है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर कहा- उन लोगों को मेरी शुभकामनाएं जो इस दुनिया से दर्द और पीड़ा को दूर कर रहे हैं। हम आपके योगदान को सलाम करते हैं और आपकी परोपकारी भावना की प्रशंसा करते हैं। धन्यवाद, नर्स।

नर्सिंग स्टाफ हमारी चिकित्सा प्रणाली की रीढ़ हैं। उनकी देखभाल और हीलिंग टच न केवल चिकित्सा वसूली बल्कि रोगियों की भावनात्मक भलाई सुनिश्चित करता है। उन्होंने सामने से COVID के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व किया है। मैं इस अंतरराष्ट्रीय नर्स डे पर हमारे देश की नर्सों को सलाम करता हूं।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

केरल का सबसे बड़ा निर्यात हमारी नर्सें हैं। वे न केवल हमारे देश में बल्कि दुनिया भर में भी अपनी पहचान बना रहे हैं। इस महामारी के दौरान वे हमारे जीवन को बचाने के लिए मेहनत कर रहे हैं। इस #InternationalNursesDay पर हम आप में से हर एक को सलाम करते हैं!

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com