अयोध्या राम मंदिर भूमि पूजन के लिए ओवैसी को मिला न्यौता

अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए तेलंगाना बीजेपी नेता ने AIMIM नेता ओवैसी को आमंत्रित किया है। साथ ही यह बात भी कही...
अयोध्या राम मंदिर भूमि पूजन के लिए ओवैसी को मिला न्यौता
अयोध्या राम मंदिर भूमि पूजन के लिए ओवैसी को मिला न्यौताSocial Media

अयोध्या : अयोध्या में भगवान राम के जन्म स्थान पर भव्य राम मंदिर का 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमि पूजन करने वाले हैं। राम मंदिर भूमि पूजन समारोह में PM मोदी की अयोध्या यात्रा को लेकर सवाल उठाने वाले AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को भी इस समारोह में शामिल होने का न्यौता दिया गया है।

किसने दिया ओवैसी को आमंत्रित :

दरअसल, तेलंगाना बीजेपी के नेता और मुख्य प्रवक्ता कृष्णा सागर राव ने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को अयोध्या में राम मंदिर के 'भूमि पूजन' कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।

बीजेपी कार्यकाल में भव्य राम मंदिर का निर्माण :

इस दौरान मुख्य प्रवक्ता कृष्णा सागर राव ने कहा, अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन किया जाएगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसमें भाग लेंगे और भव्य राम मंदिर के निर्माण कार्य शुरू करने के लिए शिलान्यास करेंगे। भगवान राम के जन्म स्थान पर भव्य राम मंदिर बनाया जा रहा है, बीजेपी को इस पर गर्व है। यह हमारे कार्यकाल में हो रहा है, जिसने दुनिया भर में करोड़ों हिंदुओं के सपने को साकार किया है।

वामपंथी और एआईएमआईएम जैसे 'ओछे समूहों' द्वारा जताई जा रही आपत्तियां 'तुच्छ' हैं। मुझे नहीं लगता की किसी को भी इस तरह के बेबुनियाद आरोपों और आपत्तियों का जवाब देने की जरूरत है, क्योंकि भारत का संविधान प्रत्येक नागरिक के लिए धर्म का पालन करने की स्वतंत्रता प्रदान करता है।

कृष्णा सागर राव

उन्होंने आगे यह भी कहा कि, "मैं कम्युनिस्ट नेताओं और असदुद्दीन ओवैसी को भी आमंत्रित करता हूं जो कि, भूमि पूजन को लेकर आपत्ति जता रहे हैं। ताकि वे अपनी पार्टियों के धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने की भावना और भाईचारे के लिए अपनी व्यक्तिगत सहिष्णुता का प्रदर्शन कर सकें।"

बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल 2019 में 9 नवंबर को केंद्र सरकार को राम मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या में स्थल सौंपने का निर्देश दिया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com