ISRO Scientist Murder
ISRO Scientist MurderSocial Media

ISRO वैज्ञानिक की हत्‍या का मामला सामने आया

हैदराबाद में रहने वाले एक ISRO वैज्ञानिक के मर्डर से जुड़ा एक मामला सामने आया है, पुलिस मामले की जांचपड़ताल में जुट गई है। मृतक वैज्ञानिक नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर (NRSC) विंग में कार्यरत थे।

राज एक्‍सप्रेस। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (ISRO) में काम करने वाले एक वैज्ञानिक की हत्‍या का चौंकाने वाला मामला (ISRO Scientist Murder) सामने आया है, जिससे सनसनी फैली गई है। इस घटना का खुलासा तब हुआ जब, मंगलवार 1 अक्टूबर को वरिष्ठ वैज्ञानिक सुरेश के हैदराबाद स्थित फ्लैट के कमरे में उनका शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया। 56 वर्षीय सुरेश इसरो की नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर (NRSC) विंग में अच्छे पद पर कार्यरत थे। इस हादसे से ISRO के सभी मेंबर हैरान हैं।

भारी सामान से कुचला गया सर :

पुलिस ने उनके फ्लैट पर पहुंच कर उनका शव बरामद कर जांचपड़ताल शुरू कर दी है, फ़िलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा की गई जांच में जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक, मृतक सुरेश पर किसी भारी-भरकम सामान से हमला किया गया था, इतना ही नहीं यह हमला सीधे उनके सर पर किया गया, जिससे उनका सर बुरी तरह कुचल गया और इससे ही उनकी मौत हो गई। पुलिस इस मामले की तफ़तीश में लगी हुई है, जिसके तहत इलाके के सीसीटीवी फुटेज, सोसायटी के गार्ड्स और आसपड़ोस के लोगों से जानकारी जुटाने में लगी हुई है।

कैसे हुआ खुलासा :

मंगलवार को उनके साथ काम करने वालों ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की परन्तु उनसे संपर्क न होने पर उन्होंने उनकी पत्नी को जानकारी दी। उनकी पत्नी शीघ्र ही चेन्नई से परिजनों के साथ हैदराबाद के लिए निकल गईं, साथ ही उन्होंने इस बात की जानकारी पुलिस को दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो, वहां उनका शव मिला, पुलिस तब से ही विस्तृत जांच में जुटी हुई है और इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है। अब तक की जांच से यह बात साफ नहीं हुई है कि, इस वारदात को अंजाम देने वालों का मकसद क्या था।

सुरेश का परिवार :

सुरेश हैदराबाद के अमीरपेट इलाके के एक अपार्टमेंट के फ्लैट में रहते थे, उनके परिवार में पत्नी, बेटी, और बेटा हैं परन्तु ये सभी अलग-अलग रहते हैं। उनकी पत्नी चेन्नई और बेटा यूएस में रहते हैं। उनकी बेटी नई दिल्ली में जॉब करती है। सुरेश मूल रूप से केरल के रहने वाले थे, लेकिन करीब 20 सालों से यहीं हैदराबाद में ही रह रहे थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com