JAC Board 12th Result 2022 : शिक्षा मंत्री जगरनाथ ने जारी किए आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के नतीजे

आज 30 जून 2022 को झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा शाम रिजल्ट जारी किया गया। बता दें, झारखंड इंटर मीडिएट की परीक्षा में 24,313 छात्र-छात्रा शामिल हुए थे।
JAC Board 12th Result 2022 : शिक्षा मंत्री जगरनाथ ने जारी किए आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के नतीजे
JAC Board 12th Result 2022 : शिक्षा मंत्री जगरनाथ ने जारी किए आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के नतीजेSyed Dabeer Hussain - RE

JAC Board 12th Result 2022 : देशभर में पिछले साल से ही कोरोना के चलते बंद हुए स्कूल अब खुल चुके हैं। पिछले साल लगभग सभी राज्यों में बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई थी, लेकिन इस साल सभी राज्यों में ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन किया गया। इन्हीं राज्यों में झारखंड बोर्ड की परीक्षा भी शामिल है। वहीं, आज 30 जून 2022 को झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा शाम रिजल्ट जारी किया गया। बता दें, झारखंड इंटर मीडिएट की परीक्षा में 24,313 छात्र-छात्रा शामिल हुए थे। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने आज इंटर का रिजल्ट जारी किया।

JAC बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी :

दरअसल, कई देशों के साथ ही भारत भी पिछले सालों से ही कोरोना महामारी जैसी बहुत बड़ी समस्या से जूझ रहा है। इन सालों में पढ़ाई और परीक्षा का तरीका भी काफी बदल गया था, हालांकि, एक बार फिर सब कुछ पहले की तरह हो गया है और सभी राज्यों के स्कूलों में ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन किया गया। अब इन सभी राज्यों की बोर्ड परीक्षा के नतीजे एक एक करके सामने आने शुरू हो गए है। इन राज्यों में झारखंड की बोर्ड (JAC) की 12वीं की परीक्षा के नतीजे आज गुरुवार को शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो ने जारी किया। आज कला (Arts) और वाणिज्य (Commerce) संकाय के नतीजे जारी किये गए है।

JAC बोर्ड के टॉपर :

बताते चलें, झारखंड एकेडमिक काउंसिल ( JAC ) द्वारा जारी किये गए 12वीं की परीक्षा में कला (Arts) में टॉप करने वाली छात्रा किसान मजदूर इंटर कॉलेज, हजारीबाग की छात्रा मानसी साहा और कॉमर्स संकाय में डीवीसी प्लस टू हाई स्कूल चंद्रपुरा की छात्रा निक्की कुमारी ने टॉप किया है। बता दें, जो भी छात्र अपना रिजल्ट देखना चाहते है वह झारखंड एकेडमिक काउंसिल ( JAC ) बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट ऑनलाइन देख सकते हैं।

रिजल्‍ट देखने के लिए करें ये -

  • स्टेप 1 : झारखंड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट acresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर विजिट करें।

  • स्टेप 2 : होमपेज पर राइट तरफ Result लिखा होगा उस पर क्लिक करें ।

  • स्टेप 3 : कुछ नए ऑप्शन खुलने पर इनमें 2022 Result का लिंक शो होगा।

  • स्टेप 4 : अब आपको रोल नंबर, जन्म तिथि आदि जानकारी फिल करना होगी।

  • स्टेप 5 : सबसे लास्ट स्टेप में सबमिट करें।

  • स्टेप 6 : रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा। आप इसे प्रिंट भी कर सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com