जगदीप धनखड़ ने भारत के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली
जगदीप धनखड़ ने भारत के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ लीSyed Dabeer Hussain - RE

जगदीप धनखड़ ने भारत के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रहीं मौजूद

एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने आज भारत के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली। इस दौरान देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) मौजूद रहीं।

दिल्ली, भारत। एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने आज भारत के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली। इस दौरान देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) मौजूद रहीं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जगदीप धनखड़ को शपथ दिलाई। इस दौरान की तस्वीरें और वीडियोज सामने आ चुके हैं।

जगदीप धनखड़ ने ली उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ:

बता दें कि, जगदीप धनखड़ ने आज भारत के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें शपथ दिलाईं। निर्वाचित उपराष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, निवर्तमान उपराष्ट्रपति एम. वैंकेया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत मंत्रिमंडल के कई मंत्री उपस्थित रहे।

शपथ ग्रहण से पहले बापू के स्मारक पर अर्पित की श्रद्धांजलि:

शपथ ग्रहण से पहले जगदीप धनखड़ बापू के स्मारक गए। जगदीप धनखड़ का शपथ ग्रहण समारोह दोपहर साढ़े 12 बजे राष्ट्रपति भवन में हुआ। बापू के स्मारक पर जाने के बाद धनखड़ ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "पूज्य बापू को श्रद्धांजलि देते हुए राजघाट की शांत भव्यता में भारत की सेवा में तत्पर रहने के लिए अपने आप को धन्य एवं प्रेरित महसूस किया।''

बता दें, 6 अगस्त को संपन्न हुए उपराष्ट्रपति के चुनाव में कुल 725 सांसद ने वोट दिया। इसमें 710 मत वैध और 15 वोट अवैध पाए गए। इस में जगदीप धनखड़ को 525 और मार्गरेट अल्वा को 182 वोट मिले थे।

वहीं, अगर जगदीप धनखड़ के बारे में बात करे, तो जगदीप धनखड़ का जन्म 18 मई 1951 को राजस्थान के झुंझनू जिले के किठाना में हुआ था। पिता का नाम गोकल चंद और मां का नाम केसरी देवी है। जगदीप अपने चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर आते हैं। शुरुआती पढ़ाई गांव किठाना के ही सरकारी माध्यमिक विद्यालय से हुई।

राजनीति की शुरुआत:

जगदीप धनखड़ ने अपनी राजनीति की शुरुआत जनता दल से की थी। धनखड़ 1989 में झुंझनुं से सांसद बने। पहली बार सांसद चुने जाने पर ही उन्हें बड़ा इनाम मिला। 1989 से 1991 तक वीपी सिंह और चंद्रशेखर की सरकार में उन्हें केंद्रीय मंत्री भी बनाया गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co