जम्मू-कश्मीर: सांबा इलाके में मिली संदिग्ध सुरंग, बीएसएफ ने बढ़ाई सुरक्षा
जम्मू-कश्मीर: हाल ही में जम्मू-कश्मीर के सांबा (Samba) इलाके में बाड़ के पास सामान्य क्षेत्र में एक संदिग्ध सुरंग (Tunnel) का पता चला है। इसके बाद इलाके में सुरंग मिलने की खबर सामने आने के बाद से यहां अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद बीएसएफ ने पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है।
सुरंग मिलने के बाद ऐसे में माना जा रहा है कि, आतंकियों की तरफ से अमरनाथ यात्रा पर हमले की साजिश रची गई थी, जिसके चलते इस सुरंग का निर्माण किया गया था। इसको लेकर बीएसएफ ने एक बयान भी जारी किया है। बीएसएफ आज इलाके में सघन तलाशी अभियान भी चला रही है।
बीएसएफ ने बताया कि, उसने जम्मू में 4 मई को सांबा क्षेत्र के बीओपी चक फकीरा में एक सीमा पार सुरंग का पता लगाया है। इस सुरंग अभी हाल ही में खोदा गया है और ये पाकिस्तान की ओर से लगभग 150 मीटर लंबी हो सकती है।
सुंरग का पता लगाने के बाद बीएसएफ ने जानकारी दी कि, जम्मू में कुछ वक्त बाद होने वाली अमरनाथ जी यात्रा को बाधित करने के लिए पड़ोसी देश पाकिस्तान के आतंकवादियों ने साजिश रची थी। बीएसएफ उनके मंसूबों को विफल कर दिया।
जम्मू के BSF आईजी ने बताया:
जम्मू के BSF आईजी डी.के. बूरा ने मामले पर बात करते हुए बताया कि, "BSF को कल शाम एक सफलता मिली है। हमारी टीम का सुरंग तलाश से संबंधित जो अभ्यास चल रहा था, उसमें हमारी टीम ने एक सुरंग की तलाश की है। ये सुरंग लगभग 150 मीटर लंबी है। सीमा पार से जो घुसपैठ का लगातार प्रयास किया जा रहा है, उसे नाकाम करने में हम सफल रहे हैं।"
बता दें कि, पिछले महीने 22 अप्रैल को जम्मू के सुंजवां इलाके में एक मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के दो आतंकवादी मारे गए थे। जांच पड़ताल करने के बाद पता चला कि, उन्हें एक मिनी ट्रक ने सांबा के सोपोवाल इलाके से उठाया था और वहीं से घुसपैठ की थी। इसके बाद बीएसएफ ने उस इलाके में अभियान शुरू किया था।
ये भी देखें- राज एक्सप्रेस समाचार बुलेटिन, सुबह की खबरें-
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।