जम्मू कश्मीर: कुपवाड़ा मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर के तीन आतंकियों को किया ढेर

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुपवाड़ा (Kupwara) जिले में नियंत्रण रेखा के निकट सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को मार गिराया।
कुपवाड़ा मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर के तीन आतंकियों को किया ढेर
कुपवाड़ा मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर के तीन आतंकियों को किया ढेरSocial Media

श्रीनगर, भारत। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के सुरक्षा बल को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। बता दें, जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा (Kupwara) जिले में नियंत्रण रेखा के निकट सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के तीन आतंकवादियों को मार गिराया।

जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर पुलिस को सूचना मिली थी कि, कुपवाड़ा के जुमागुंड गांव से कुछ आतंकी भारत की सीमा में प्रवेश करने की फिराक में हैं। इसी सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने घेराबंदी की। जिसके बाद आतंकियों और सुरक्षा बालों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। आंतिकयों को जैसे ही सुरक्षा बलों के आने भनक लगी, उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सेना ने भी गोली चलाई, जिसमें सुरक्षा बलों ने तीन आंतकियों को मार गिराया।

आईजीपी कश्मीर ने बताया:

आईजीपी कश्मीर ने इस मामले में बताया कि, सभी तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है। जो प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े थे। आतंकियों की पहचान की जा रही है। उनके पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई।"

वहीं, कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक ने ट्वीट करते हुए कहा कि, ''मारे गए तीनों आतंकवादी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर- ए तैयबा से जुड़े हैं। तीनों की पहचान की जा रही है। हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।''

इससे पहले पुलिस ने कहा था कि, कुपवाड़ा पुलिस द्वारा जुमागुंड गांव में आतंकवादियों की घुसपैठ के प्रयास के संबंध में मिली सूचना के आधार पर अभियान शुरू किया गया था।

पिछले एक हफ्ते में कुपवाड़ा में घुसपैठ की यह दूसरी कोशिश है, जिसे नाकाम कर दिया गया है। बारामूला में जैश-ए-मोहम्मद के तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों के मारे जाने के एक दिन बाद कुपवाड़ा मुठभेड़ शुरू हुई।

बताते चलें कि, बीते दिन बुधवार को उत्तरी कश्मीर के बारामुला के करीरी इलाके में सुरक्षाबलों ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए मुठभेड़ में जैश-ए- मोहम्मद के तीन पाकिस्तानी आतंकियों को मारा गिराया था। इस मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान भी शहीद हो गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com