J&K House Collapse : रियासी में Landslide से ढहा घर, एक महिला और उसके तीन बच्चों की मौत

Jammu and Kashmir House Collapse : बारिश के कारण एक घर ढह जाने से एक महिला और उसकी दो से पांच साल की तीन बेटियों की मौत हो गई।
Jammu and Kashmir House Collapse
Jammu and Kashmir House CollapseRaj Express

हाइलाइट्स

  • JK के रियासी में भारी बारिश के कारण मकान ढह गया

  • घटना में दो बुजुर्ग सदस्य घायल और 3 लोगों की मौत ।

Jammu and Kashmir House Collapse : जम्मू - कश्मीर। जम्मू क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में तेज हवाओं और ओलावृष्टि का दौरा जारी है। तेज हवाओं और भारी बारिश की वजह से आवासीय घर क्षतिग्रस्त हुए है। वहीं 1 और 2 मार्च को जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हुई। इसी बीच रविवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में एक 'कच्चा' घर ढह जाने से एक महिला और उसकी दो से पांच साल की उम्र की तीन बेटियों की मौत हो गई। रियासी की डिप्टी कमिश्नर विशेष पॉल महाजन ने रविवार को हादसे की जानकारी दी।

जानकारी के अनुसार, रियासी घटना में, फाल्ला अख्तर (30), उनकी बेटियां नसीमा (5), सफीना कौसर (3) और समरीन कौसर (2) की जान चली गई, जब चसाना तहसील के कुंदरधन मोहरा गांव में उनका घर भारी बारिश के कारण ढह गया। उन्होंने बताया कि परिवार के दो बुजुर्ग सदस्य - कालू (60) और उसकी पत्नी बानो बेगम (58) - घटना में घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि बचावकर्मियों ने शवों को मलबे से निकाल लिया है।

डिप्टी कमिश्नर महाजन ने बताया कि वे जब माहौर सब डिवीजन के चसाना गांव में घर के पास भूस्खलन हुआ। भूस्खलन के बाद आज सुबह जिस घर में वे सो रहे थे, वह ढह गया। जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com