Mehbooba Mufti Accident
Mehbooba Mufti AccidentRE

Mehbooba Mufti Accident: अनंतनाग में महबूबा मुफ्ती की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की गाड़ी का आज अनंतनाग में एक्सीडेंट हो गया।

हाइलाइट्स-

  • जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले से बड़ी खबर सामने आई है।

  • अनंतनाग में महबूबा मुफ्ती की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट।

  • हादसे में बाल-बाल बचीं पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती।

Mehbooba Mufti Accident: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की गाड़ी का आज अनंतनाग में एक्सीडेंट हो गया। गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह टूट गया है। हालांकि, महबूबा मुफ्ती को किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई है। पीडीपी मीडिया सेल ने इसकी जानकारी दी।

जानकारी के अनुसार, यह हादसा दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में हुआ है। महबूबा मुफ्ती वीरवार को श्रीनगर से अनंतनाग जिले के लिए जा रहीं थी। इस दौरान अनंतनाग के संगम बिजबेहड़ा के पास उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। महबूबा मुफ्ती अग्नि पीड़ितों से मिलने के लिए अनंतनाग के खानबल जा रही थीं। हालांकि, हादसा होने के बाद भी वह रूकी नहीं और अन्य गाड़ी में सवार को होकर आगे के लिए रवाना हुईं। बताया जा रहा है कि, हादसे में उनके निजी सुरक्षा में तैनात एक पुलिस अधिकारी को मामूली चोट आई है।

पीडीपी मीडिया सेल ने जानकारी देते हुए कहा कि, ''पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की कार आज जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जाते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पूर्व मुख्यमंत्री और उनके सुरक्षा अधिकारी बिना किसी गंभीर चोट के सुरक्षित बच गए।'' वहीं, हादसे का पता चलते ही स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है।

वहीं, इस हादसे को लेकर उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया पर कहा कि, "यह सुनकर खुशी हुई कि महबूबा मुफ़्ती साहिबा उस घटना में घायल होने से बच गईं जो एक बहुत गंभीर घटना हो सकती थी। मुझे उम्मीद है कि सरकार दुर्घटना की परिस्थितियों की जांच करेगी।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com