इंडिया Vs भारत की डिबेट पर उमर अब्दुल्ला की टिप्पणी- हिम्मत है तो बदलकर दिखाएं देश का नाम
हाइलाइट्स :
इंडिया बनाम भारत के नाम हो रहे विवाद में उमर अब्दुल्ला की एंट्री
उमर अब्दुल्ला ने बयान जारी कर भाजपा और प्रधानमंत्री को दिया चैलेंज
संविधान में संशोधन करना आसान नहीं, हिम्मत है तो करके दिखाए- अब्दुल्ला
जम्मू कश्मीर, भारत। इंडिया बनाम भारत के नाम हो रहे विवाद में अब नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की भी एंट्री हो गई है। उन्होंने इस मसले पर अपना बयान जारी कर भाजपा और प्रधानमंत्री को चैलेंज दिया है कि, हिम्मत है तो इस देश का नाम बदलकर दिखाएं।
मुल्क का नाम बदलना कोई मामूली बात नहीं है :
दरअसल, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व CM उमर अब्दुल्ला का कहना है कि, संविधान में संशोधन करना आसान नहीं है, मैं देखता हूं कि इनके साथ कौन आता है। क्या इनके पास संसद में दो तिहाई बहुमत है? अगर हिम्मत है तो नाम बदल कर दिखाएं। मुल्क का नाम बदलना कोई मामूली बात नहीं है।
देश का नाम बदलना कोई मामूली बात नहीं है। इसके लिए आपको देश का संविधान बदलना होगा। हिम्मत है तो करके दिखाइए, हम भी देखेंगे कौन आपका साथ देता है। अगर आप संविधान पढ़ें तो उसमें शुरू में ही लिखा है 'इंडिया दैट इज भारत विच इज यूनियन ऑफ स्टेट्स', उसमें दोनों नाम दर्ज़ हैं।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला
बता दें कि, विपक्ष के गठबंधन ने जब से अपने गठबंधन का नाम इंडिया रखा है। उसके बाद से इंडिया और भारत के नाम पर विवाद छिड़ा। तो वहीं, राष्ट्रीय सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने भी लोगों से अपील की थी किख् लोगों को इंडिया की जगह भारत शब्द का इस्तेमाल करना चाहिए। अब विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के नाम से इंडिया हटाकर सिर्फ भारत को बनाये रखने की योजना बना रहे हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।