आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के तीन जवान शहीद
आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के तीन जवान शहीदRaj Express

आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के तीन जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के घुसपैठ निरोधक दस्ते के तीन जवान शहीद हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

हाइलाइट्स :

  • आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के घुसपैठ निरोधक दस्ते के तीन जवान शहीद हो गए।

  • मुठभेड़ में किसी आतंकवादी के मारे की सूचना नहीं मिली है।

  • आतंकवादियों की धरपकड़ के लिए सेना का खोज अभियान अभी जारी है।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के घुसपैठ निरोधक दस्ते के तीन जवान शहीद हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। कश्मीर से धारा 370 के हटाये जाने के चौथे साल पूरे होने के एक दिन पहले हुई इस घटना में सेना को पहली बार ऐसी बड़ी क्षति हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि कुलगाम जिले में हलान के जंगलों के ऊपरी इलाके में सेना और आतंकवादियों के बीच हुई इस मुठभेड़ में सेना के तीन जवान गंभीर रूप से घायल हुए थे। घायलों को सेना के श्रीनगर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन इलाज के दौरान तीनों जवानों ने दम तोड़ दिया।

सेना की ओर से किये गये ट्वीट में कहा गया, “कुलगाम में हलान के ऊंचाई वाले इलाकों में आतंकवादियों के होने को लेकर गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद सुरक्षा बलों ने चार अगस्त को अभियान शुरू कर दिया था। दोनों पक्षों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन सैन्यकर्मी घायल हुए जिन्होंंने बाद में दम तोड़ दिया।”

अभी तक इस मुठभेड़ में किसी आतंकवादी के मारे की सूचना नहीं मिली है। इस मुठभेड़ में मारे गये सैनिकों की पहचान 24 राष्ट्रीय रायफ्स के जवाबन हलवदार बाबूलाल हरितवाल, सिग्नलमैन वाला महिपालसिंह प्रवीण सिंह और राइफलमैन वसीम निवासी बांदीपोरा जिला के रूप में की गयी है। मुठभेड़ में सैनिकों के मारे जाने की खबर उनके पैतृक निवास पर पहुंचने के बाद मातम छा गया है। आतंकवादियों की धरपकड़ के लिए सेना का खोज अभियान अभी जारी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co