JEE Advanced 2020 Result: जेईई एडवांस के नतीजे हुए जारी

JEE Advanced 2020 Result: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (IIT Delhi) की ओर से आज 5 अक्‍टूबर को जेईई एडवांस्ड 2020 के नतीजों की घोषणा कर दी गई है, सभी छात्र अपना रिजल्‍ट इस लिंक पर चेक कर सकते हैं।
JEE Advanced 2020 Result: जेईई एडवांस के नतीजे हुए जारी
JEE Advanced 2020 Result: जेईई एडवांस के नतीजे हुए जारीSocial Media

JEE Advanced 2020 Result : ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) की परीक्षा को लेकर काफी बवाल मचा था, लेकिन इसके बावजूद भी परीक्षा का आयोजन हुआ और आज सुबह इसके परिक्षा परिणाम भी जारी हो गए हैं। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (IIT Delhi) की ओर से आज 5 अक्‍टूबर को ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) एडवांस्ड के नतीजों की घोषणा कर दी गई है।

अभ्यर्थी वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे रिजल्ट :

ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) एडवांस्ड के नतीजों जारी होने के बाद अब जेईई एडवांस 2020 की परीक्षा देने वाले सभी अभ्यर्थी अपना स्कोर कार्ड/कट ऑफ मार्क चेक जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर रिजल्ट चेक किए जा सकते हैं। इस बार JEE एडवांस 2020 में आईआईटी बॉम्बे जोन के चिराग फलारे ने ऑल इंडिया रैंक- 1 (AIR-1) हासिल की है, चिराग ने 352/396 स्कोर किया है।

जेईई एडवांस 2020 परिणाम की जांच करने के लिए जेईई एडवांस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अभ्यर्थियों को अपना जेईई एडवांस एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा।

शिक्षा मंत्री निशंक ने दी छात्रों को बधाई :

जेईई एडवांस्ड के नतीजे जारी होने पर हाल ही में एक ट्वीट कर शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने छात्रों को बधाई दी है। शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि, "जिन छात्रों को पसंदीदा रैंक नहीं मिली उनके लिए भी आगे ढेरों अवसर मिलेंगे। छात्रों को यह ध्यान रखना चाहिए के एक परीक्षा मात्र से उनके व्यक्तित्व को नहीं समझा सकता, उन्हें सफल छात्रों को शुभकामनाएं भी दीं।"

6 अक्टूबर से काउंसलिंग की प्रक्रिया प्रारंभ :

रिजल्ट जारी करने को लेकर IIT Delhi ने नोटिस जारी कर बताया था कि, 5 अक्टूबर यानी आज सुबह परीक्षा के परिणाम जारी किए जाएंगे। सभी उम्मीदवारों को ज्वाइंच सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) में पंजीकरण कराना होगा। वहीं काउंसिलिंग की तारीख भी तय हो चुकी है, सीटे मेरिट के आधार पर एलॉट की जाएंगी। 6 अक्टूबर से काउंसलिंग की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएंगी। साथ ही इस बार 7 चरणों में नहीं बल्कि 6 चरणों में ही काउंसिलिंग का आयोजन किया जाएगा।

बता दें, देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में जेईई एडवांस्ड 2020 की परीक्षा का आयोजन 27 सितंबर 2020 को किया गया था, इस दौरान कुल 1.6 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और कोरोना वायरस के चलते 96 फीसदी छात्रों ने इसमें भाग लिया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com