झारखंड: IAS पूजा सिंघल के ठिकानों सहित 20 जगहों पर ईडी का छापा
झारखंड: IAS पूजा सिंघल के ठिकानों सहित 20 जगहों पर ईडी का छापाSocial Media

झारखंड: IAS पूजा सिंघल के ठिकानों सहित 20 जगहों पर ईडी का छापा

प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड में आईएएस पूजा सिंघल (Pooja Singhal) के ठिकानों सहित देश में 20 जगहों पर ईडी की छापेमारी की है।

झारखंड, भारत। अवैध खनन को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की करवाई जारी है। ऐसे में आज शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है। झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची समेत पांच राज्यों के कई जगहों पर प्रवर्तन निदेशालय ने खनन घोटाले में छापेमारी की है। इसके साथ ही प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के सरकारी आवास पर भी ईडी ने रेड मारी है।

पूजा सिंघल के घर समेत इन जगहों पर ईडी का छापा:

बता दें कि, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा सहित कई अन्य लोगों के 18 से भी ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की है। ED की टीम ने एक साथ झारखंड के रांची, खूंटी, राजस्थान के जयपुर, हरियाणा के फरीदाबाद व गुरुग्राम, पश्चिम बंगाल के कोलकाता, बिहार के मुजफ्फरपुर और दिल्ली-NCR में छापे मारे हैं।

बता दें, आईएएस अधिकारी एवं झारखंड खनन सचिव पूजा सिंघल के परिसर की भी तलाशी की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, पिछले कुछ वर्षों में आईएएस पूजा एवं उनके पति द्वारा बड़े पैमाने पर राशि की लेनदेन हुई है। इनसे जुड़े दर्जनों कागजात और उनकी वैधता की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि, ईडी की टीम झारखंड में खदानों के आवंटन से जुड़े कागजात भी खंगाल रही है।

एजेंसी का कहना:

इस मामले पर बात करते हुए एजेंसी ने कहा कि, "प्रवर्तन निदेशालय ने रांची में झारखंड खान और भूविज्ञान विभाग की सचिव पूजा सिंघल और व्यवसायी अमित अग्रवाल के ठिकानों पर छापेमारी की।"

सांसद निशिकांत दुबे ने किया ट्वीट:

छापेमारी को लेकर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट किया है। निशिकांत दुबे ने लिखा है, "झारखंड सरकार यानि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के नाक की बाल पूजा सिंघल जी,जिन्होंने मुख्यमंत्री,भाई,गुर्गों व दलालों को कौड़ी के भाव खान आवंटित किया, आख़िर उनके यहाँ ED का छापा 20 जगह पर चल रहा है, यह छापा राँची, दिल्ली, राजस्थान, मुम्बई में जारी है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co