Jharkhand JAC Result 2020: 10वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम जारी
Jharkhand JAC Result 2020: 10वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम जारीSocial Media

Jharkhand JAC Result 2020: 10वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम जारी

Jharkhand JAC Result 2020 : झारखंड अकादमिक परिषद (JAC) दसवीं बोर्ड की परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है। परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम जैक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।

Jharkhand JAC Result 2020 : देश में फैले कोरोना वायरस के संकटकाल के चलते 10वीं और 12वीं के बोर्ड की बची हुई परीक्षाएं नहीं हो सकीं, जिसके चलते बोर्ड के रिजल्ट आने में विलंब हुआ। हालांकि, अब एक-एक करके सभी राज्यों के परीक्षा परिणाम घोषित किए जा रहे हैं, कुछ दिनों पहले ही उत्तर प्रदेश बोर्ड ने रिजल्ट की घोषणा की थी और आज 8 जुलाई को झारखंड अकादमिक परिषद (JAC) दसवीं बोर्ड की परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है।

75.01% छात्र-छात्राएं हुए सफल :

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने जैक बोर्ड के कार्यालय रांची से रिजल्ट घोषित किया, इस बार परीक्षा में कुल 387695 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। इसमें 385144 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। कुल 288928 छात्र-छात्राएं इस वर्ष की मैट्रिक की परीक्षा में सफल हुए हैं। इस बार जैक बोर्ड 10वीं कुल 75.01% छात्रों को सफलता मिली है। वर्ष 2014 के बाद सबसे बेहतर परिणाम इस वर्ष 2020 में रहा है।

इस वेबसाइट पर देख सकते है रिजल्ट :

जैक मैट्रिक रिजल्ट में जिलेवार प्रदर्शन की बात करें, तो कोडरमा 83.06 फीसदी के साथ सफलता में टॉप पर है। इसके बाद रांची है जहां 80.05 फीसदी छात्रों को सफलता मिली है। परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम जैक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in पर देख सकते हैं।

जल्द जारी होगा इंटर साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट :

जैक के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह ने बताया कि, इंटर साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट भी जल्द ही जारी किया जाएगा। उन्‍होंने बताया कि 10 से 15 जुलाई तक इसका भी रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। बता दें कि इस बार मैट्रिक परीक्षा में अहम बात यह रही कि रांची जिले से एक भी विद्यार्थी निष्कासित नहीं किए गए।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com