झारखंड: नक्सलियों ने उड़ाया रेलवे ट्रैक, राजधानी सहित कई ट्रेनों का रूट बदला

हाल ही में झारखंड से नक्सलियों द्वारा बम ब्लास्ट कर रेलवे ट्रैक उड़ाने की खबर सामने आई है। झारखंड-बिहार बंद के दाैरान नक्सलियों ने रेलवे को निशाना बनाया है।
झारखंड: नक्सलियों ने उड़ाया रेलवे ट्रैक
झारखंड: नक्सलियों ने उड़ाया रेलवे ट्रैकSyed Dabeer Hussain - RE

हाल ही में झारखंड से नक्सलियों द्वारा बम ब्लास्ट कर रेलवे ट्रैक उड़ाने की खबर सामने आई है। झारखंड-बिहार बंद के दाैरान नक्सलियों ने रेलवे को निशाना बनाया है। नक्सलियों ने झारखंड में गिरिडीह के पास बीती रात बम धमाका कर दिल्ली-हावड़ा मार्ग की रेल पटरियों को उड़ा दिया। जिसकी वजह से से इस मार्ग पर चलने राजधानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों के मार्ग को बदल दिया गया है। कुछ ट्रेनों को रोक दिया गया है। रेल पटरी उड़ाए जाने की खबर मिलते ही पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद रेल मंडल कंट्रोल कार्यालय में खलबली मच गई।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार देर रात इस लाइन में ब्लास्ट हुआ। हालांकि, जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार हादसे में रेलवे ट्रेन को कोई खास नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन सुरक्षा के लिहाज के कई ट्रेनों का परिचालन इस रुट से रोक दिया गया है।

सीपीआरओ राजेश कुमार के अनुसार:

पूर्व-मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार के अनुसार, रेलवे के गश्ती दल के गौरव राज और रोहित कुमार सिंह ने चिचाकी के स्टेशन मास्टर को सूचित किया कि, बुधवार-गुरुवार रात्रि 12.34 बजे धनबाद डिवीजन स्थित करमाबाद-चिचाकी स्टेशन के बीच धमाका हुआ। सूचना मिलने पर एहतियात बरतते हुए हावड़ा-दिल्ली रेल मार्ग के गोमो-गया रेल खंड की लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है।

इन ट्रेनों पर लगायी गयी रोक:

  • 13329 धनबाद-पटना एक्सप्रेस चौधरीबांध में रात 12.35 बजे से

  • 18624 हटिया-इसलामपुर एक्सप्रेस पारसनाथ में 12.37 बजे से

  • 18609 रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस पारसनाथ में 12.55 बजे से

इन गाड़ियों के बदले गए मार्ग:

  • गाड़ी नंबर 12307 हावड़ा- जोधपुर एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि 26.01. 2022 प्रधानखंटा- गया- डीडीयू के बदले झाझा- पटना- डीडीयू होकर चलेगी।

  • गाड़ी नंबर 12321 हावड़ा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस एक्सप्रेस, प्रधानखंटा- गया-डीडीयू के बदले झाझा-पटना-डीडीयू के रास्ते चलेगी।

  • गाड़ी नंबर 12312 कालका-हावड़ा एक्सप्रेस डीडीयू-गया-प्रधानखंटा के बदले गया-पटना-झाझा से चलेगी।

  • गाड़ी नंबर 12322 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-हावड़ा एक्सप्रेस, डीडीयू-गया प्रधानखंटा के बदले गया-पटना-झाझा होकर चलेगी।

  • गाड़ी नंबर 22824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, 12314 नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस और 12302 नई दिल्ली- हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस डीडीयू-गया-प्रधानखंटा की बजाए डीडीयू-पटना-झाझा के रास्ते चलाया जाएगा।

  • गाड़ी नंबर 12816 आनंद विहार-पुरी एक्सप्रेस को कोडरमा-नेसुचबो गोमो के बदले हजारीबाग टाउन-बरकाकाना के रास्ते चलेगी।

  • गाड़ी नंबर 12826 आनंद विहार-रांची झारखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को कोडरमा-राजाबेरा के बजाए कोडरमा-हजारीबाग टाउन-बरकाकाना से चलाया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com