J&K: NIA की बड़ी कार्यवाही, यात्रियों के बदले रिहा किए गए आतंकवादी मुश्ताक जरगर की संपत्ति हुई कुर्क
भारत। आतंकी संगठन से ताल्लुक रखने वाले आतंकवादी के खिलाफ एनआइए ने बड़ी कार्यवाही की हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने 2 मार्च को आतंकवादी संगठन अल उमर मुजाहिदीन (एयूएम) के प्रमुख मुश्ताक जरगर की जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर जिले के नौहट्टा इलाके में स्थित संपत्ति को कुर्क कर लिया है।
1999 में हुआ था इंडियन एयरलाइंस का विमान हाइजैक
बता दें कि 1999 में इंडियन एयरलाइंस के विमान IC-814 को आतंकियों द्वारा हाइजैक कर लिया गया था। जिसके बाद यात्रियों के आदान-प्रदान के लिए उन्होंने अपने साथी आतंकवादियों को रिहा करने की मांग की थी। सफूरा जरगर को 15 मई 1992 को गिरफ्तार किया गया था और बाद में 1999 में इंडियन एयरलाइंस के विमान हाईजैक के दौरान जैश प्रमुख मसूद अजहर और शेख उमर के साथ रिहा कर दिया गया था।
जम्मू कश्मीर की पुलिस और सीआरपीएफ की ली मदद :
मिली जानकारी के अनुसार है, गृह मंत्रालय द्वारा लट्राम को गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, 1967 (1967 का 37) के तहत एक नामित आतंकवादी घोषित करने के बाद कार्रवाई की गई है। अदालत से आदेश प्राप्त करने के बाद एनआइए की टीमों ने आज सुबह श्रीनगर के नौहट्टा क्षेत्र में जरगर की संपत्ति को जब्त कर लिया है। बता दें, जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के साथ एनआइए के अधिकारियों ने संपत्ति को जब्त करने की प्रक्रिया को अंजाम दिया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।