भारत। देश में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने अपनी कमर कस ली है। एक के बाद एक लगातार आतंकी संगठनों से ताल्लुक रखने वाले आतंकवादियों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। आज यानि शुक्रवार को सुबह एनआइए के अधिकारियों ने उत्तरी कश्मीर के सोपोर क्षेत्र में हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन के आतंवादी की संपत्ति को कुर्क कर लिया है।
आतंकी बासित रेशी की हुई सम्पति कुर्क :
आतंकी संगठन से ताल्लुक रखने वाले आतंकवादी के खिलाफ एनआइए की लगातार बड़ी कार्यवाही सामने आ रही हैं। आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से सम्बन्ध रखने वाले आतंकी बासित रेशी की संपत्ति को आज सुबह कुर्क कर लिया गया है। जिसके दौरान सुरक्षा बल का एक दस्ता उनके साथ मौजूद रहा था।
एयूएम आतंकी संगठन के प्रमुख के खिलाफ की थी कार्यवाही:
बता दें इससे पहले अल उमर मुजाहिदीन (एयूएम) आतंकी संगठन के प्रमुख के खिलाफ भी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने कार्यवाही की थी। बीते दिन राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने 2 मार्च को आतंकवादी संगठन अल उमर मुजाहिदीन (एयूएम) के प्रमुख मुश्ताक जरगर की जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर जिले के नौहट्टा इलाके में स्थित संपत्ति को कुर्क कर लिया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।