UPSC और PCB के रिक्त पदों में भर्तियाँ, जल्द करें आवेदन

संघ लोक सेवा आयोग ( UPSC) के पदों पर चयनित लोगों को सातवें वेतनमान के अनुसार सैलेरी मिलेगी।
रिक्त पदों पर भर्तियां
रिक्त पदों पर भर्तियांSyed Dabeer Hussain- RE

राज एक्सप्रेस। सरकारी नौकरी का इंतज़ार कर रहे विद्यार्थियों के लिए सुनहरा मौका, प्रदूषण नियंत्रण विभाग (pollution control board) और संघ लोक सेवा आयोग ( यूपीएससी) के तमाम रिक्त पदों पर वैकेंसी निकली हैं।

रिक्त पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख संबंधित जानकारी इस खबर में दी गई है।

संघ लोक सेवा आयोग

UPSC द्वारा संयुक्त भूवैज्ञानिक (प्रारंभिक) परीक्षा-2020 के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

पोस्ट नाम - संयुक्त भूवैज्ञानिक ( जियोलोजिस्ट) परीक्षा

रिक्ति की संख्या - 102

सैलेरी - 7वां वेतनमान

योग्यता - Geologist- Master’s degree in Geological science , Geology or Applied Geology, Geo-Exploration or Mineral Exploration,Engineering Geology or Marine Geology, Earth Science and Resource Management, Oceanography and Coastal Areas Studies, Petroleum Geo-sciences ,Petroleum Exploration ,Geochemistry or Geological Technology from a recognized University.

Chemist – M. Sc. in Chemistry or Applied Chemistry or Analytical Chemistry from a recognized University.

Geophysicist, – M.Sc. in Physics or Applied Physics ,M.Sc. (Geophysics),Integrated M.Sc (Exploration Geophysics),M.Sc (Applied Geophysics) ,M.Sc. (Marine Geophysics) , MSc. (Tech.) (Applied Geophysics) from a recognized University.

Junior Hydrogeologists: Master’s degree in Geology or Applied Geology or Marine Geology from a University.

आयु सीमा - आवेदक की आयु सीमा 1 जनवरी 2020 तक 21 से 32 वर्ष होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क - सामान्य/ ओबीसी 200 रू,एससी/एसटी/ महिला/ पीएच नि:शुल्क

आवेदन की अंतिम तिथि - 15 अक्टूबर 2019

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड

मध्यप्रदेश ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कई पदों पर वैकेंसी निकाली हैं -

पद का नाम - असिस्टेंट इंजीनियर एंड साइंटिस्ट ( सहायक अभियंता एंव वैज्ञानिक)

पद संख्या - 22

योग्यता - B.Tech, Post Graduation या इसके सामान डिग्री होने पर भी नौकरी मिल सकती है।

आयु सीमा - सामान्य वर्ग के लिए तय आयु सीमा 40 है। आरक्षित वर्गों के लिए आयु सीमा में छूट दी गई है।

सैलेरी - नोटिफिकेशन के अनुसार सैलेरी रू.56,100 - रू.1,77,500 होगी।

आवेदन की अंतिम तारीख - 25 -10 -2019

आवेदन शुल्क - सामान्य/ ओबीसी- 1000 रू, एससी/ एसटी/ महिला/ पीएच - 800रू.

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com