अगरतला में जेपी नड्डा
अगरतला में जेपी नड्डा Social Media

अगरतला में बोले जेपी नड्डा- भारत और देश का युवा PM मोदी जी के नेतृत्व में स्वावलंबन की ओर अग्रसर हो रहा

त्रिपुरा के अगरतला में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जनसभा को संबोधित कर कहा- मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत का युवा पीएम मोदी जी के नेतृत्व में उसी दिशा में आगे बढ़ रहा है।

त्रिपुरा, भारत। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज त्रिपुरा दौरे पर है, इस दौरान उन्‍होंने यहां अगरतला में जनसभा को संबोधित किया।

अगरतला में जनसभा को संबोधित कर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- मैं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर अपनी शुभकामनाएं देता हूं, जो स्वामी विवेकानंद को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि के रूप में मनाया जाता है। स्वामी जी ने कहा कि प्रत्येक देश को लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और अपने कार्यों के माध्यम से उन्हें प्राप्त करना चाहिए। स्वामी विवेकानंद ही कहते थे कि भारत स्वाभिमानी देश के रूप में स्वावलंबन के साथ आगे बढ़ेगा और स्वावलंबन के साथ आगे बढ़ेगा।

मुझे खुशी है कि आज जब हम युवा दिवस मना रहे हैं तो भारत और देश का युवा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में स्वावलंबन की ओर अग्रसर हो रहा है। विवेकानंद जी ने भविष्यवाणी की थी कि भारत एक आत्मनिर्भर देश के रूप में आगे बढ़ेगा। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत का युवा पीएम मोदी जी के नेतृत्व में उसी दिशा में आगे बढ़ रहा है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

  • आज मैं नारा सुन रहा था कि, 'मोदी है तो मुमकिन है'। ये नारा बिलकुल सही है क्योंकि मोदी है तो मुमकिन है और छलांग लगाता हुआ भारत है। पिछले 8 वर्षों के दौरान इंफ्रास्ट्रक्चर और शिक्षा सुविधाओं को बढ़ाया गया है। मेडिकल कॉलेजों की संख्या; उसमें सीटें और देश में आईआईटी की संख्या मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के तहत बढ़ी है।

  • एक समय था जब त्रिपुरा अभावग्रस्त था और हर चीज से वंचित था, आज त्रिपुरा समृद्ध ​त्रिपुरा की ओर आगे बढ़ रहा है। एक त्रिपुरा, उन्नत त्रिपुरा और सुशासित त्रिपुरा का लक्ष्य लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं।

  • ब्रिटेन को पछाड़कर भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। यह उपलब्धि इसलिए भी खास है, क्योंकि हमने यह उस देश की अर्थव्यवस्था को पछाड़ कर किया है जिसने हम पर 200 से अधिक वर्षों तक शासन किया है।

  • कांग्रेस के शासनकाल में पनडुब्बी में भ्रष्टाचार, बुलेटप्रूफ जॉकेट में भ्रष्टाचार, हेलीकॉप्टर में भ्रष्टाचार, हवाई जहाज में भ्रष्टाचार लेकिन आज भारत डिफेंस एक्पोर्ट में 365 फीसदी आगे बढ़ गया है। अब भारत देने वाला हो गया है।

  • ऑटोमोबाइल से लेकर फार्मा, केमिकल से लेकर रक्षा तक, भारत सभी मोर्चों पर अग्रणी है। कांग्रेस के शासन में पनडुब्बी हो, हेलीकॉप्टर हो या बुलेट प्रूफ जैकेट, रक्षा से जुड़ी हर चीज भ्रष्टाचार से ग्रस्त थी, लेकिन आज पीएम मोदी के नेतृत्व में हमने रक्षा निर्यात में 300% से अधिक की वृद्धि दर्ज की है।

  • दलित, वंचित, शोषित, आदिवासी, युवा, किसान महिलाएं सबके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार और नीतियों ने काम किया है। सरकार ने कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से इन सबको मुख्यधारा में लाने का काम किया है।

  • टीबी, टेटनस और खसरे के टीकों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों में शामिल किए जाने में दशकों लग गए थे, लेकिन मोदी जी को जनवरी 2020 में देश में हिट होने के तुरंत बाद एक टास्क फोर्स का गठन करके COVID के लिए टीकों को विकसित करने में सिर्फ 9 महीने लग गए।

  • पिछली सरकारों के तहत भ्रष्ट नीतियों और आवंटन के विपरीत, मोदी सरकार की पीएमएवाई की पहल ने गरीब लोगों के लिए 3 करोड़ से अधिक घरों का निर्माण करके परिणाम प्राप्त किया।

  • यूपीए शासन के दौरान सड़क संपर्क परियोजनाएं लगभग अवरुद्ध हो गई थीं।

    पीएम ग्राम सड़क योजना से अब देश भर के लाखों गांवों को जोड़ा जा रहा है।

    अकेले त्रिपुरा में गांवों को जोड़ने के लिए 4,700 किलोमीटर से अधिक सड़कों का निर्माण किया जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com