बिलासपुर के घुमारवीं में जेपी नड्डा की जनसभा
बिलासपुर के घुमारवीं में जेपी नड्डा की जनसभा Social Media

बिलासपुर के घुमारवीं में जेपी नड्डा की जनसभा, कहा- सही बटन दबता है तो विकास होता है

बिलासपुर के घुमारवीं में जेपी नड्डा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, कभी सोचा था फोर-लेन बनेगा और आप 35 मिनट में किरतपुर पहुंचेंगे? ये विकास डबल इंजन सरकार ने किया है, क्योंकि ये बदलता भारत है।

हिमाचल प्रदेश, भारत। हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों का चुनाव प्रचार जोरों शोरों से चल रहा है। इस बीच आज गुरूवार को हिमाचल के कई शहरों में भाजपा के नेता जनसभाएं कर रहे है। इसी कड़ी में भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने फतेहपुर के बाद अब बिलासपुर के घुमारवीं में जनसभा को संबोधित किया।

कभी सोचा था कि बिलासपुर में एम्स होगा :

बिलासपुर के घुमारवीं में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जनसभा को संबोधित करते हुए उन्‍होंने अपने संबोधन में कहा कि, ''पहले चुनाव आता था, तो चिल्लाने लगते थे कि सड़क बनेगी, सड़क बनेगी। फिर पहाड़ पर चूना लगा दिया जाता था और बारिश आती थी, चूना धुल जाता था और पांच साल के लिए आपको चूना लग जाता था और 5 साल के लिए आपको चूना लग जाता था।''

कभी सोचा था कि बिलासपुर में एम्स होगा? कभी सोचा था देश का एक हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बिलासपुर में होगा? कभी सोचा था फोर-लेन बनेगा और आप 35 मिनट में किरतपुर पहुंचेंगे? ये विकास डबल इंजन सरकार ने किया, क्योंकि ये बदलता भारत है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

गलत बटन दबने का मतलब होता है, बिलासपुर में एम्स का न आना :

आगे उन्‍होंने यह भी कहा- गलत बटन दबने का मतलब होता है, बिलासपुर में एम्स का न आना। हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज मिलने के बावजूद भी खुलने न देना। गलत बटन दबने का मतलब होता है अटल टनल का न बन पाना। इसलिए कहते हैं सही बटन दबता है तो विकास होता है और गलत बटन दबने से विकास रूक जाता है। देश में ट्यूबरक्लोसिस की दवा पहुंचने में 25 साल लग गए। देश में टिटनेस की दवा पहुंचने में 30 साल लग गए। पोलियो की दवा पहुंचने में 28 साल लगे। जापानी बुखार की दवा पहुंचने में 100 साल लगे। आज मोदी जी के नेतृत्व में सिर्फ 9 महीने के अंदर कोरोना की दो-दो वैक्सीन भारत ने बनाई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co