उत्तराखंड में JP नड्डा ने किया भाजपा प्रदेश कार्यालय के नए भवन का शिलान्यास

उत्तराखंड के देहरादून में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा ने BJP के नए राज्य कार्यालय भवन का शिलान्यास किया। बीजेपी हेडक्वार्टर के भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में कहा...
उत्तराखंड में JP नड्डा ने किया भाजपा प्रदेश कार्यालय के नए भवन का शिलान्यास
उत्तराखंड में JP नड्डा ने किया भाजपा प्रदेश कार्यालय के नए भवन का शिलान्यासTwitter

उत्तराखंड, भारत। शारदीय नवरात्र के शुभ अवसर पर उत्तराखंड के देहरादून में आज 17 अक्टूबर को भाजपा प्रदेश कार्यालय के नए भवन की आधारशिला रखी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तराखंड में भाजपा के नए राज्य कार्यालय की भूमि पूजन और कार्यालय भवन का शिलान्यास किया जाएगा।

कार्यक्रम में जेपी नड्डा का संबोधन :

इसके बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तराखंड के भाजपा के कार्यालय के भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए सभी को हार्दिक बधाई और शुभकानाएं देते हुए कहा, ''मुझे खुशी है कि भव्य कार्यालय बहुत बड़ी योजना लेकर अगले आने वाले 50 साल तक यह कार्यालय बहुत ही उपयुक्त बनेगा।''

कार्यालय हमारे काम को स्थायित्व देता है, एक वातावरण और एक विचार भी देता है। घर में भी आप पुस्तक पढ़ सकते हैं, लेकिन कभी आप पार्टी की लाइब्रेरी में पुस्तक पढ़ेंगे तो आप कार्यकर्ता को प्रेरणा देते हैं कि अध्ययन भी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता का बहुत बड़ा आयाम है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

जेपी नड्डा ने कहा- जब हम विद्यार्थी काल में होते थे तब कहते थे कि पांच 'क' होने चाहिए।

1- कार्यकर्ता

2- कार्यक्रम

3- कोष

4- कार्यकारणी

5- कार्यालय

मुझे खुशी है कि आपने कार्यकर्ता का निर्माण किया, कार्यक्रमों की झड़ी लगाई, कार्यकारणी के माध्यम से संगठन को एक चालना दी, कोष की भी चिंता की और अब एक भव्य कार्यालय बना रहें है इसके लिए मैं आपको साधुवाद देता हूं।

कार्यकर्ता को कार्यालय संस्कार देता है :

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ये भी कहा कि, ''कार्यकर्ता को कार्यालय संस्कार भी देता है। अगर कार्यालय किसी नेता के धर से चलता है तो संगठन-पार्टी व्यक्ति की हो जाती है। आपने देखा होगा कि अन्य पार्टियां परिवार ही पार्टी बन गई हैं, भाजपा में पार्टी ही परिवार बन गया है। सभी दल की पार्टियां परिवार बन गई हैं और परिवार में सीमित हो गई हैं। कोई भाई-बहन तो कोई मां-बेटे को बचाने में लगा हुआ है। सभी राजनीतिक दल एक छोटे से परिवार के लिए सीमित होकर रह गए हैं। सारी पार्टियां लॉकडाउन के दौरान लॉक्ड हो गयी थी, लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने लगभग 29 करोड़ फ़ूड पैकेट्स और लगभग 5 करोड़ राशन किट बांटे, वो भी सिर्फ 3 महीने में। "

JP नड्डा द्वारा कही गई बातें :

  • कुछ दिन पहले मोदी जी ने प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना लागू की। आज कोर्ट में सिर्फ जमीन से संबंधित लाखों केस पड़े हैं। लेकिन जब ड्रोन और सेटेलाइट से नापकर पटवारी आपको आपके घर का स्वामित्व कार्ड देगा, तो ये झगड़े तो दूर होंगे ही साथ ही आपको बैंक से भी लोन मिलेगा।

  • अभी नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की घोषणा की गई है। पहली बार हुआ है कि शिक्षा नीति में आमूल-चूल परिवर्तन हुआ और सभी लोगों और विचारधाराओं ने उसका स्वागत किया।

  • प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के माध्यम से 80 करोड़ जनता को 5 किलो गेहूं, 5 किलो चावल और 1 किलो दाल पहुंचाई गई है। आगे भी इसकी व्यवस्था दीपावली और छठ के त्योहार तक के लिए की गई है।

  • मोदी जी सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। गरीब, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की चिंता की जा रही है।

भाजपा के नए राज्य कार्यालय की भूमि पूजन कार्यक्रम सुबह 10.30 बजे मुख्‍यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, कार्यक्रम के संयोजक अनिल गोयल, सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह समेत बड़ी संख्या में भाजपा के विधायकों, मंत्रियों की मौजूदगी में भूमि पूजन संपन्न हुआ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com