UP के वाराणसी में JP नड्डा ने किया BJP के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन

उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय कार्यालय और प्रयागराज महानगर कार्यालय का जेपी नड्डा ने उद्घाटन किया और कहा-भाजपा पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए सभी जिलों में हमारा भव्य कार्यालय होना चाहिए।
UP के वाराणसी में JP नड्डा ने किया BJP के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन
UP के वाराणसी में JP नड्डा ने किया BJP के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटनTwitter

उत्तर प्रदेश, भारत। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद पहली बार यूपी के वाराणसी दौरे पर पहुंचे जेपी नड्डा ने आज रविवार को उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन किया।

प्रयागराज के क्षेत्रीय कार्यालय का श्रीगणेश करने का मौका मिला :

उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय कार्यालय और प्रयागराज महानगर कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में कहा- मेरा सौभाग्य है कि मुझे काशी में आने का अवसर मिला। आज संगठन की दृष्टि से एक बैठकों की श्रृंखला के साथ-साथ प्रयागराज के क्षेत्रीय कार्यालय का श्रीगणेश करने का मौका मिला है। मैं प्रयागराज में कार्यकर्ताओं का अभिनंदन और स्वागत करता हूं।

जेपी नड्डा ने बताया, ''2014 में जब आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी प्रधानमंत्री बनें तो उन्होंने एक इच्छा जाहिर की थी और एक लक्ष्य भी हमें दिया था। उन्होंने कहा था कि, मैं संगठन का आदमी हूं, प्रधानमंत्री बन गया हूं, पार्टी आप सभी को चलानी है, पार्टी को आप सभी को बढ़ाना है।''

हमारी पार्टी के संगठन की शुरुआत दो कमरों से हुई थी और आज पार्टी का विस्तार हुआ है।भारत में सबसे अधिक सीटें लेकर भाजपा की अपनी सरकार बनी है। भाजपा पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए सभी जिलों में हमारा भव्य कार्यालय होना चाहिए और कार्यकर्ता को काम करने की व्यवस्था होनी चाहिए।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

देश में लगभग 400 कार्यालय बन गए :

इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बताया- आज मुझे खुशी है कि, देश में लगभग 400 कार्यालय बन गए हैं और केंद्रीय कार्यालय भी बनकर हम लोगों के लिए समर्पित हुआ है। उत्तर प्रदेश में भाजपा के 51 कार्यालय बन गए हैं और आज काशी और प्रयागराज के कार्यालय मिलाकर 53 कार्यालय यहां भी बन गए हैं। अक्टूबर महीने तक पूरे 80 कार्यालय उत्तर प्रदेश में बन कर तैयार हो जाएंगे।

जेपी नड्डा के संबोधन की प्रमुख बातें-

  • पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने एकात्म मानववाद का सिद्धांत दिया था। उन्होंने कहा था कि जब व्यक्ति में भूख, मन, बुद्धि, आत्मा सभी प्रकार की शांति होगी, तभी समाज में शांति आएगी और तब हमारा लक्ष्य बना अंत्योदय का।

  • जब नरेन्द्र मोदी जी प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास का मंत्र दिया। इसी वजह से आयुष्मान भारत, जनधन, सौभाग्य, उज्ज्वला, उजाला जैसी योजनाएं बनीं।

  • भारत में सारी राष्ट्रीय पार्टी रीजनल पार्टी बन गई है और देश में कांग्रेस को मिलाकर सभी राजनीतिक पार्टियां परिवार की पार्टी बन गई हैं। ये भाजपा है जहां पार्टी ही परिवार बन गया है।

  • कोरोना महामारी के दौरान बड़े-बड़े देशों जिनकी स्वास्थ व्यवस्थाएं हमसे अच्छी थी, वो देश लड़खड़ा गए, कोरोना के सामने असहाय महसूस करने लगे। मोदी जी के नेतृत्व में सरकार ने सही फैसले लेकर, सही समय में लॉकडाउन लगाकर 130 करोड़ जनता को बचाया है।

  • ये कार्यालय समाज के उत्थान में एक उत्तम माध्यम बनेगा। आप सभी इसका उपयोग करके भाजपा को आगे बढ़ाएंगे। आपके प्रतिनिधि के रूप में भारत के प्रधानमंत्री जी यहां का नेतृत्व करते हैं, आशा है कि आप उन्हें हमेशा मजबूती प्रदान करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com