तेजस्वी सूर्या और ज्योतिरादित्य सिंधिया
तेजस्वी सूर्या और ज्योतिरादित्य सिंधियाSocial Media

BJP नेता तेजस्वी सूर्या की इंडिगो घटना पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी प्रतिक्रिया

इंडिगो के विमान का आपातकालीन दरवाजा खोलने के मामले में अब उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) का बड़ा बयान सामने आया है।

राज एक्सप्रेस। इंडिगो के विमान का आपातकालीन दरवाजा खोलने के मामले में अब उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने इस मामले में भाजपा नेता तेजस्वी सूर्या का समर्थन किया है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कही यह बात:

भाजपा नेता तेजस्वी सूर्या की इंडिगो घटना पर उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बयान जारी करते हुए कहा कि, तथ्यों को देखना जरूरी है। फ्लाइट के ग्राउंड पर होने पर गलती से दरवाजा उनके द्वारा खोल दिया गया था और सभी जांच के बाद फ्लाइट को उड़ान भरने की अनुमति दी गई थी। उन्होंने गलती के लिए माफी भी मांगी है।

उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगे कहा कि, घटना जमीन पर हुई थी। घटना के बाद तेजस्वी सूर्या (BJP सांसद) ने जानकारी दी, जिसके आधार पर सभी नियमों का पालन किया गया। सभी प्रकार के जांच के बाद ही फ्लाइट ने उड़ान भरी। उन्होंने देरी के लिए माफी भी मांगी।

जानकारी के लिए बता दें कि, पिछले महीने चेन्नई हवाई अड्डे पर इंडिगो के विमान पर सवार होने के बाद बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने उसका आपातकालीन दरवाजा खोल दिया था। इस घटना को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया था।

यह है पूरा मामला:

यह घटना पिछले साल 10 दिसंबर 2022 की है। इंडिगो की फ्लाइट चेन्नई से तिरुचिरापल्ली जा रही थी। डीजीसीए ने अपने बयान में कहा था, "एक यात्री ने इंडिगो की फ्लाइट 6E-7339 में इमरजेंसी डोर खोलकर खौफ पैदा कर दिया था। डीजीसीए ने इस मामले को लेकर जांच का आदेश दिया था। इस मामले में पता चला कि, बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने कथित रूप से इमरजेंसी गेट खोल दिया था। जिसके बाद इस मामले ने सियासी रूप ले लिया।"

वहीं, इस मामले में तेजस्वी सूर्या के होने की खबरें आने के बाद मंगलवार को कांग्रेस ने उन पर निशाना साधा। कांग्रेस ने सवाल किया कि, क्यों सरकार ने इस घटना को इतने लंबे समय तक छिपाए रखा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com