कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिब्बल के ताजे ट्वीट से कयासबाजियों का दौर शुरू

CWC की बैठक में लेटर विवाद के बाद व सोनिया गांधी को दोबारा पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष बनाए जाने के बाद आज फिर वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल का ताजा ट्वीट सामने आया, जिसमें उन्‍होंने ये बात कही...
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिब्बल के ताजे ट्वीट से कयासबाजियों का दौर शुरू
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिब्बल के ताजे ट्वीट से कयासबाजियों का दौर शुरूSocial Media

दिल्‍ली, भारत। राहुल गांधी ने नेतृत्व को लेकर 23 नेताओं द्वारा सोनिया को भेजी गई चिट्ठी और फिर इसी के एक दिन बाद (सोमवार) हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक में सोनिया गांधी का दोबारा से पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष चुने जाने की रजामंदी के बाद आज सुुुुबह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने एक ट्वीट साझा किया है।

कपिल सिब्बल ने ट्वीट में लिखा :

इन दिनों पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल के बयान काफी चर्चा में हैै। तो वहीं आज फिर के उन्‍होंने एक ऐसा ट्वीट किया है, जिससे कई तरह के कयासबाजियों के दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने सुबह किए अपने इस ताजे ट्वीट में लिखा- यह किसी पद की बात नहीं है। यह मेरे देश की बात है जो सबसे ज्यादा जरूरी है।

बता दें कि, बीते दिन कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक में 23 नेताओं द्वारा सोनिया गांधी को भेजेे गए लेटर को लेकर जबरदस्‍त बवाल मचा था। इस दौरान राहुल गांधी के आरोपों को लेकर कपिल सिब्बल और गुलाम नबी आजाद उनकर भड़के थे, लेकिन फिर बाद मेें सफाई भी पेश की थी।

दरअसल, कपिल सिब्बल ने भाजपा के साथ मिलीभगत वाले कथि‍त बयान पर सार्वजनिक आपत्ति वाला ट्वीट किया था, जिसेे बाद में डिलीट कर दूसरा ट्वीट किया और सफाई पेश करते हुए कहा- ''उन्होंने इस तरह का बयान नहीं दिया, लिहाजा मैं अपने ट्वीट को हटा रहा हूं। राहुल गांधी ने व्यक्तिगत तौर पर बताया कि बीजेपी से मिलने जैसी बात उन्होंने नहीं कही है। उन्होंने ऐसे कुछ भी नहीं कहा है, इसलिए मैं अपना ट्वीट वापस लेता हूं।''

कपिल सिब्बल द्वारा डिलीट किए गए इस ट्वीट में लिखा था-राहुल गांधी कहते हैं हम बीजेपी के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। मैंने राजस्थान हाईकोर्ट में कांग्रेस की लड़ाई लड़ी। मणिपुर में पार्टी को डिफेंड करते हुए बीजेपी की सरकार गिराई। 30 साल में बीजेपी के समर्थन में कोई बयान नहीं दिया, फिर भी हम बीजेपी के साथ हाथ मिला रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com