दिल्ली में CM बसवराज बोम्मई ने अमित शाह से मुलाकात कर कही यह बात...

दिल्ली दौरे पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई का मंत्रियों से मुलाकात का सिलसिला जारी है, अब उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।
दिल्ली में CM बसवराज बोम्मई ने अमित शाह से मुलाकात कर कही यह बात...
दिल्ली में CM बसवराज बोम्मई ने अमित शाह से मुलाकात कर कही यह बात...Twitter

दिल्ली, भारत। कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार के नेतृत्व परिवर्तन हुआ और इस राज्‍य के मुख्‍यमंत्री पद की जिम्‍मे‍दारी बसवराज बोम्मई संभाल रहे हैं। उन्‍होंने बीते दिनों ही कर्नाटक के 23वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है। इसके बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने अपनी पहली यात्रा देश की राजधानी दिल्ली से शुरूआत की, वे राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली के दो दिवसीय दौरे पर आए हुए हैं।

कर्नाटक के CM की अमित शाह से मुलाकात :

राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली पहुचंने के बाद आज शुक्रवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने दिल्ली में पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर उन्‍हें कुछ उपहार भेंट किए। दोनों नेताओं की इस मुलाकात के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई से मुलाकात हुई। राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए उन्हें और उनकी टीम को मेरी शुभकामनाएं।

तो वहीं, दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह संग मुलाकात के बाद कर्नाटक के CM बसवराज बोम्मई ने बताया- मैंने गृह मंत्री से कहा कि, आपने मुझ पर जो विश्वास रखा है उसके लिए मैं दिन रात मेहनत करूंगा। कैबिनेट विस्तार पर अभी बात नहीं हुई। मैं नड्डा जी से भी मुलाकात करूंगा और उन्हें कर्नाटक की स्थिति तथा पार्टी को कैसे मज़बूत करें इस पर चर्चा करूंगा।

बताते चलें कि, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात भी करेंगे। पीएम मोदी और अन्य शीर्ष भाजपा नेताओं के साथ उनकी बैठक के दौरान प्रस्तावित कर्नाटक कैबिनेट विस्तार पर भी चर्चा होने की संभावना है। इसके अलावा आज दिल्‍ली में ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। इस दौरान राजनाथ सिंह ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को आगे के सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com