हिजाब विवाद में फैसला सुनाने वाले जजों की बढ़ाई सुरक्षा
हिजाब विवाद में फैसला सुनाने वाले जजों की बढ़ाई सुरक्षाSocial Media

कर्नाटक के CM बोम्मई ने हिजाब विवाद में फैसला सुनाने वाले जजों की बढ़ाई सुरक्षा

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने हिजाब विवाद में फैसला सुनाने वाले जजों को धमकियां मिलने के बाद जजों की सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए उन्‍हें Y कैटेगरी की सुरक्षा देने की घोषणा की है।

कर्नाटक, भारत। कर्नाटक के कॉलेज में हिजाब विवाद मामले पर बीते 15 मार्च को कर्नाटक उच्च न्यायालय की ओर से फैसला सुना दिया है, लेकिन कोर्ट के फैसले पर कुछ लोग नाखुश हैं। इस बीच यह खबर भी समाने आ रही है कि, हिजाब विवाद में फैसला सुनाने वाले जजों को धमकियां मिल रही हैं।

CM बोम्मई ने की जजों को Y कैटेगरी की सुरक्षा देने की घोषणा :

हिजाब विवाद में फैसला सुनाने वाले जजों को धमकियां मिलने के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने जजों की सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए उन्‍हें Y कैटेगरी की सुरक्षा देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा- हमने हिजाब पर फैसला देने वाले सभी 3 जजों को Y कैटेगरी की सुरक्षा देने का फैसला किया है। साथ ही IG को जजों को मिल रही धमकी के मामले में जांच करने के निर्देश दिए हैं।

वकील उमापति को सोशल मीडिया पर मिला वीडियो :

दरअसल, कर्नाटक हाईकोर्ट के वकील उमापति को सोशल मीडिया पर एक वीडियो मिला था, जिसमें यह कहा गया है- हम जानते हैं कि चीफ जस्टिस मॉर्निंग वॉक के लिए कहां जाते हैं। इस दौरान कर्नाटक हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की हत्या की बात भी कही गई। वकील उमापति द्वारा इस वीडियो के बाद उन्‍होंने रजिस्ट्रार को पत्र लिखा और इसकी जानकारी दी।

रजिस्ट्रार को लिखे पत्र में वकील उमापति ने कहा- मुझे सुबह करीब 9:45 बजे व्हॉट्सऐप पर एक वीडियो मिला जो तमिल में है। वीडियो में हिजाब विवाद पर फैसला सुनाने वाले जजों और कर्नाटक हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की हत्या करने की बात कही गई है। वकील का आरोप है कि, वीडियो तमिलनाडु का है। वीडियो के बैकग्राउंड में स्पीकर से झारखंड में हुई जज की हत्या के बारे में बताया जा रहा है। इसके बाद पुलिस की ओर से भी अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com